23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Assembly Chunav: अयोध्या में बीजेपी का रहा है दबदबा, जाने यहां का चुनावी समीकरण

अयोध्या जिला सरयू नदी के तट पर बसा एक अति प्राचीन धार्मिक नगर है. यहां साल 2017 में भाजपा के वेद प्रकाश गुप्ता ने जीत दर्ज करवायी थी.

Ayodhya Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले का एक नगर और जिले का मुख्यालय है. सरयू नदी के तट पर बसा अयोध्या एक अति प्राचीन धार्मिक नगर है. मान्यता है कि इस नगर को मनु ने बसाया था और इसे ‘अयोध्या’ का नाम दिया जिसका अर्थ होता है अ-युध्य अर्थात् ‘जिसे युद्ध के द्वारा प्राप्त न किया जा सके. इस सीट का इतिहास काफी जुदा रहा है. 1969 में अयोध्या समेत कांग्रेस ने तीन सीटें जीतीं. 1991 की अयोध्या राममंदिर लहर में भाजपा ने सभी सीटों पर भगवा परचम लहरा दिया. पिछले चुनाव में यहां से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता को जीत मिली थी.

अयोध्या का सियासी इतिहास

  • 2017- वेद प्रकाश गुप्ता- भाजपा

  • 2012- तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे- सपा

  • 2007, 2002, 1996, 1993, 1991- लल्लू सिंह-भाजपा

  • 1989- जयशंकर पांडे- जेडी

  • 1985- सुरेंद्र प्रताप सिंह- कांग्रेस

Also Read: Kanpur Assembly Chunav: गोविंद नगर में 2012 के बाद नहीं हारी BJP, दूर-दूर तक नहीं है बुआ-बबुआ की पार्टी
अयोध्या के मौजूदा विधायक

  • अयोध्या विधानसभा सीट में सास 2017 में कुल 49.20 प्रतिशत वोट पड़े. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से वेद प्रकाश गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे को 50440 वोटों के मार्जिन से हराया था.

अयोध्या के जातिगत समीकरण

  • ब्राह्मण – 45 हजार

  • मुस्लिम- 44 हजार

  • वैश्य- 42 हजार

  • यादव- 36 हजार

  • चौहान- 33 हजार

  • निषाद- 24 हजार

  • ठाकुर- 22 हजार

  • कुर्मी- 17 हजार

  • कोरी- 15 हजार

  • पासी- 14 हजार

  • दलित- 14 हजार

  • कायस्थ- 10 हजार

  • मौर्य- 10 हजार

  • अन्य- 23 हजार

अयोध्या सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता 348989

  • पुरुष मतदाता 188372

  • महिला मतदाता 160585

कानपुर कैंट की जनता के मुद्दे

  • बेरोजगारी, उद्योग की कमी

  • बिजली, पानी, मकान, सड़क का अभाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें