23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती महंगाई पर अखिलेश की जनता से अपील- जिस घर का दरवाजा अमित शाह खटखटाएं, वे लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं

अखिलेश यादव ने कहा, जिस घर का दरवाजा वो (अमित शाह) बजाएं या डोर-टू-डोर कैंपेन में वो जाएं तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं कि जिस समय वे सरकार में आए थे उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है.

UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को गाजियाबाद में सपा और रालोद की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि जिस घर का दरवाजा वो (अमित शाह) बजाएं या डोर-टू-डोर कैंपेन में वो जाएं तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं. जिस समय वे सरकार में आए थे उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है.

किसानों के मुद्दे पर किया सरकार का घेराव

इसके साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि, किसान आंदोलन में शामिल किसानों को इस सरकार ने मवाली कहा था. उन्होंने कहा कि महत्मा गांधी की हत्या करने वालों को इस बार जनता सबक सिखाएगी. चुनाव के परिणामों में सपा की गठबंधन सरकार ही बनेगी.

भाजपा के साथ आरएसएस पर भी निशाना

शनिवार को सपा और रालोद की संयुक्त पीसी में अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जेब में लाल पोटली लेकर पहुंचे. उन दोनों ने जेब से लाल पोटली निकालकर कहा कि यूपी के विधानसभा चुनाव के साथ ही वे भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में सिर्फ सपा कार्यकर्ता ही जमीनी स्तर पर लोगों की मदद कर रहे थे. सपा और रालोद की इस संयुक्त पीसी में भाजपा को चौतरफा हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारों को जनता ही जवाब देगी.

Also Read: कानून-व्यवस्था पर घमासान: शाह की सपा को खुली चुनौती- अखिलेश बाबू हिम्मत है तो अपने समय के आंकड़े पेश करें सपा-रालौद गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर से समजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं, लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो. अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे. टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है.

Posted by Sohit Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें