14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: सरेंडर कर चुके नक्सली महाराज प्रमाणिक ने उगले राज, बताये साथियों व मददगारों के नाम

Jharkhand News: पिछले दिनों पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले नक्सली सब जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक ने पुलिस को जानकारी दी है कि वर्ष 2008 में कांड्रा एवं वर्ष 2009 में चांडिल थाना से उसे जेल भेजा गया था.

Jharkhand News: रांची आईजी कार्यालय में पिछले दिनों आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सब जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक ने पुलिस को पूछताछ में अपने सहयोगियों एवं मददगारों के नाम बताये हैं. उसने अपनी चल एवं अचल संपत्ति चार एकड़ पुश्तैनी जमीन, दो कमरे का खपरैल घर, एक पक्का मकान, एक दो मंजिला मकान, एक हॉस्पिटल जीवन दीप (चौका में), एक इंडिगो कार होने की जानकारी दी है. भाकपा माओवादी ने बुंडू, चांडिल सब जोन में जोनल कमांडर के पद के साथ ही जोनल प्रवक्ता (अशोक जी के नाम से) होने की बात बतायी है.

पहले भी जेल जा चुका है महाराज

पिछले दिनों पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले नक्सली सब जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक ने पुलिस को जानकारी दी है कि वर्ष 2008 में कांड्रा एवं वर्ष 2009 में चांडिल थाना से उसे जेल भेजा गया था. उसने बताया कि दक्षिणी छोटानागपुर जोन के अंतर्गत बुंडू, चांडिल के जोनल कमांडर के रूप में उसका कार्यक्षेत्र रहा है. वर्तमान कार्यक्षेत्र के रूप में उसने सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, खूंटी, रांची का क्षेत्र जिसमें रांची का पूर्वी क्षेत्र, चौका थाना क्षेत्र, खरसावां थाना का उत्तरी भाग, ईचागढ़ थाना का पश्चिम भाग जो तमाड़ एवं सोनाहातू से लगा हुआ है.

Also Read: डायन बताकर जान लेने पर तुले रिश्तेदारों से बचकर पद्मश्री छुटनी देवी से मिली बुजुर्ग महिला, लगायी ये गुहार
सहयोगी व दस्ता के सदस्यों के नाम भी बताये

वर्तमान कार्यक्षेत्र में तिरूलडीह थाना क्षेत्र, कुचाई, दलभंगा क्षेत्र में सरायकेला-खरसावां का रायसिंदरी, जंबरो, झरझरा, लुदुबेड़ा, गंडकीदा, लांजी,रोलाहातु, रिलुंग,कुदादाबुरू, टोटकरा, जारागोड़ा, चैतनपुर, रायजामा, पंडाडीह, कांडेरकुटी, मेरोमजंगा, मारूपीडी, लोटाबुरू, सयालडीह, बनिदा, मुटुदा, गोमियाडीह, गिलुवा, पुनीसीर, बाउगुट्टू, हतनाबेड़ा, पांडूबुरू, रियारदा, बर्सिदा, रंका, टुरू रंगामाटिया, हाथीकोचा, हेस्साकोचा, मार्चाबेड़ा, गुटूउली, नागाडुंगरी, मुरूडीह, घाटदुलमी, झुंझकी, पतपत, सिलपिंगदा, रिडिंगदा, पुंडिता आदि क्षेत्र आते हैं. पुलिस को उसने सहयोगी, दस्ता के सदस्यों के नाम भी बताये हैं.

Also Read: सोलर लाइट से जगमग हो रहे झारखंड के दुर्गम इलाके, 246 गांवों में पहुंची बिजली, हेमंत सरकार का ये है प्लान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें