11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब झारखंड में नहीं होगी बिजली की कटौती, शिक्षा मंत्री का दबाव आया काम

डीवीसी आज से बिजली की आपूर्ती अच्छी तरह से करेगा, शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो के दबाव के बाद ये घोषणा हुई. कल शिक्षा म‍ंत्री के साथ डीवीसी की बैठक हुई. जिसके बाद ये फैसला हुआ

Jharkhand News, Ranchi News रांची : डीवीसी कमांड एरिया में अब बिजली कटौती नहीं करेगा. डीवीसी ने शुक्रवार की देर शाम बिजली कटौती नहीं करने का आदेश जारी कर दिया. इससे पूर्व इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और डीवीसी के चेयरमैन आरएन सिंह ने संयुक्त रूप से की. इसका फैसला प्रोजेक्ट भवन सभागार में हुई बैठक में लिया गया.

बैठक में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, विधायक सुदीव्य कुमार, डीवीसी के चेयरमैन आरएन सिंह, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के एमडी समेत डीवीसी व बिजली वितरण निगम के कई अधिकारी उपस्थित थे.

डीवीसी के रुख से नाराज थे सीएम :

डीवीसी के रुख पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुरू से नाराज रहे हैं, जिसका असर भी देखने को मिला. शुरुआत में डीवीसी चेयरमैन अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने उनसे मिलने से इनकार कर दिया, तो चेयरमैन ने मंत्रियों के साथ बैठक की. यहां बता दें कि छह नवंबर से डीवीसी कमांड एरिया के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ और चतरा के कुछ हिस्सों में 50 प्रतिशत बिजली कटौती चल रही थी, जिससे लोग परेशान थे.

होटल में बैठक से ऊर्जा विभाग ने किया इनकार

डीवीसी ने बैठक राजधानी के बड़े होटल में निर्धारित की थी, लेकिन ऊर्जा विभाग ने इससे इनकार कर दिया. तब डीवीसी के अफसरों की पूरी टीम प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार पहुंची.

बिजली किल्लत समाप्त होगी

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखीं. डीवीसी बिजली कटौती वापस लेने पर सहमत है.

डीवीसी को केंद्र सरकार ने टूल बनाया : रामेश्वर उरांव

मंत्री रामेश्वर उरांव ने बैठक में कहा कि डीवीसी केंद्र सरकार का उपक्रम है. उसे केंद्र सरकार ने राज्य के खिलाफ एक टूल बनाया. गिरिडीह के विधायक सुदीव्य कुमार सोनू बैठक के दौरान काफी मुखर रहे. उन्होंने डीवीसी के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनायी. कहा कि केंद्र राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए बिजली कटवा रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें