दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 4044 नये मामले सामने आये हैं जबकि 25 लोगों की मौत हुई है. वहीं पाॅजिटिविटी रेट गिरकर 8.60 प्रतिशत पर आ गया है. यह जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग ने अपने हेल्थ बुलेटिन में दी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश की राजधानी में दिल्ली में आज नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 17,64,41 जबकि मरने वाली की कुल संख्या 25,769 हो गयी है. एक दिन पहले कुल 47,042 सैंपल की जांच की गयी थी. दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4291 नए मामले आए थे और 34 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पाॅजिटिविटी रेट 9.56 प्रतिशत दर्ज किया गया.
बुधवार को 7498 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 10.59 प्रतिशत थी. दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आने के बाद रोजाना के मामलों में कमी आने लगी है.
कोविड 19 महामारी की मौजूदा लहर के दौरान 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गया था जो अब घटकर 10 प्रतिशत से भी नीचे आ गया है. आज देश में दो लाख 51 हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आये और 627 लोगों की मौत हुई थी.
Also Read: देश के नये चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर बने डॉ वी अनंत नागेश्वरन