12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election: सीएम योगी ने साधा निशाना, बोले- वे ‘जिन्ना’ के उपासक, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे 'जिन्ना' के उपासक है और हम 'सरदार पटेल' के पुजारी हैं.

UP Election 2022: प्रदेश में मौसम की सर्द हवाओं के बीच यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव देश का हो या प्रदेश का पाकिस्तान (Pakistan) और जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की एंट्री लाजमी है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे ‘जिन्ना’ के उपासक है और हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं.

‘वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं’

दरअसल, चुनावी तारीखों के जनदीक आते ही सभी राजनेताओं के ट्विटर अकाउंट सक्रिय हो गए हैं. इस बीच सीएम योगी भी ट्वीट के जरिए लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हैं. सीएम योगी ने शुक्रवार यानी आज ट्वीट कर कहा, ‘वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं’ उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं.

सपा और बसपा पर सीएम योगी का हमला

सीएम योगी ने आगे लिखा, भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने एक्सप्रेस-वे बनाकर दिल्ली से मेरठ की यात्रा अवधि को 4 घंटे से कम करके 40 मिनट कर दिया है. सपा और बसपा बताएं कि उनके समय में यह क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि, मेरठ, अपने खेल उत्पादों के लिए प्रसिद्ध था. किंतु सपा, बसपा व कांग्रेस की विकासद्रोही सरकारों ने इस विशिष्टता को जनपद की पहचान नहीं बनने दिया. आज यहां मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय स्थापित हो रहा है.

Also Read: UP Election: बीजेपी ने Video के साथ जारी की सपा प्रत्याशियों की आपराधिक कुंडली, खुद देख लीजिए
रंगदारी मांगने वाले अब जान की भीख मांग रहे हैं- सीएम योगी

मेरठ दंगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मेरठ, जो 5 वर्ष पूर्व मजहबी दंगों की आग में झुलसता था. कर्फ्यू के कारण लोग घरों में कैद रहने को विवश थे.आज यहां समृद्धि के नए मानक स्थापित हो रहे हैं. बेटियां सुरक्षित हैं और मातृशक्ति का सम्मान है. रंगदारी मांगने वाले अब जान की भीख मांग रहे हैं.’ दरअसल, विधानसभा चुनाव के नजदीक आते सभी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. अब यह तो 10 मार्च के बाद ही तय होगा कि किसकी दावों और वादों को जनता तवज्जों देती और किसे नकारती है.

यूपी में कब और कितने चरणों में होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें