Bihar Bandh आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 और ग्रुप डी सीबीटी 1 परीक्षा के रिजल्ट में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने शुक्रवार को बिहार बंद बुलाया. इस दौरान राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में छात्रों द्वारा जमकर विरोध-प्रदर्शन किए जाने की खबर सामने आ रही है. हालांकि, देर रात स्टूडेंट्स के दिलों पर राज करने वाले पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने छात्रों से अपील कर इसमें शामिल नहीं होने की अपील की है.
खुद पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पटना के खान सर (Khan Sir) ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वे छात्रों से अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं. खान सर ने साफ तौर पर छात्रों से कहा कि 28 तारीख को किसी तरह का कोई आंदोलन नहीं होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी तरफ से आंदोलन को वापस लिया जाता है. खान सर ने कहा कि रेलवे को इंटेलिजेंस रिपोर्ट मिली है कि गोरखपुर के छात्र गड़बड़ी कर सकते हैं. खान सर ने बताया कि गोरखपुर के छात्र हम लोगों से अलग नहीं है ऐसे में सभी जिलों के छात्रों से अपील की कि कोई भी सड़क पर किसी प्रकार के प्रोटेस्ट ना करें.
खान सर ने कहा कि यह सहमति आरआरबी की तरफ से नहीं, बल्कि पीएमओ की पहल के बाद रेल मंत्री की तरफ से की गई है. खेल मंत्री और प्रधानमंत्री के दबाव के बाद ही रेलवे बोर्ड छात्रों के हित में कदम उठाने को तैयार हुआ है. खान सर ने कहा कि छात्रों को सड़क पर उतर कर तो प्रोटेस्ट करके माहौल को बिगाड़ना नहीं चाहिए. खान सर द्वारा यह भी कहा गया कि सहमति को कुछ लोग चुनाव से जोड़ रहे हैं जो सही नहीं है. खान सर ने कहा कि अधिकारियों से लगातार कोचिंग संचालकों की बातचीत हो रही है और अगर छात्र हिस्सा और प्रदर्शन करेंगे तो ऐसे में यह बात आगे कैसे बढ़ पाएगी.
मशहूर टीचर खान सर ने कहा अगर प्रोटेस्ट हुआ और हिंसा होने लगी तो लोग तालिबानी कहने लगेंगे. खान सर ने अपने परिवारवालों का भी हवाला दिया और कहा कि उनकी मम्मी इस वजह से बेहद परेशान हैं और हमें उनको भी जवाब देना है. खान सर ने विभिन्न यूट्यूब चैनलों पर चलाई जाने वाली खबरों पर यकीन नहीं करने की भी नसीहत दी है. बता दें कि बावजूद इसके शुक्रवार को छात्रों के आंदोलन की वजह से पटना समेत अन्य जिलों में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
बिहार में चार दिन से हो रहे बवाल के पीछे पुलिस ने खान सर की भूमिका को भी भड़काने वाला माना था. इस मामले में पटना शहर के विभिन्न निजी कोचिंग सेंटरों के छह शिक्षकों के सहित 16 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें खान सर भी शामिल हैं. खान सर पटना में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं. पत्रकार नगर थाने के एसएचओ मनोरंजन भारती ने कहा कि खान सर के अलावा पांच अन्य शिक्षकों- एसके झा, नवीन, अमरनाथ, गगन प्रताप और गोपाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि गुरुवार को खान सर अंडरग्राउंड रहे और दिन भर उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखा था. गुरुवार को लगभग आधी रात को खान सर अचानक अपने यूट्यूब चैनल पर आए और छात्रों के लिए एक वीडियो संदेश भी दिया.