RRB-NTPC Result: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच बिहार में अभ्यर्थियों ने आज बंद का ऐलान किया है, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया, ताकि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ने न पाए. राज्य में बिहार से सटे जिलों के स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.
एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच आशंका है कि शरारती तत्व छात्रों की आड़ में रेलवे के संपत्ति को नुकसान पहंचा सकते हैं. ऐसे में स्टेशनों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. साथ ही रेलवे की खुफिया एजियों हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा डीजीपी ने एसपी आईजी रेंज एडीजी ज़ोन को सतर्क रहने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
दरअसल, एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बिहार में बीते चार दिनों से बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. बिहार के बाद अब ये आंदोलन उत्तर प्रदेश में भी बढ़ता जा रहा है. नौकरी के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रयागराज में कई जगह पैसेंजर ट्रेनें रोककर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के बीच से दो उपद्रियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान प्रदीप यादव और मुकेश यादव के रूप में की गई है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है.
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, 25 जनवरी को छात्रों के वेश में करीब 1000 असामाजिक तत्व प्रयागराज स्टेशन के पास जमा हो गए थे और कथित तौर पर रेलवे ट्रैक को आग के हवाले कर दिया. इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों में से- 2 गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि एक अन्य को 1 जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इनके खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज है.
दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने 14 जनवरी को नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) का रिजल्ट जारी किया था. इस रिजल्ट को लेकर छात्रों का आरोप है कि रेलवे बोर्ड ने नोटीफिकेशन में कहा था कि सीबीटी प्रथम परीक्षा में 20 प्रतिशत अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. लेकिन, बोर्ड ने सिर्फ पांच प्रतिशत उम्मीदवारों का ही चयन किया है. बस इसी को लेकर छात्रों में नाराजगी व्याप्त है. जिसे लेकर बिहार से उत्तर प्रदेश तक छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
Posted by sohit kumar