आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित एक एटीएम में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार चेकिंग करती नजर आ रही है, लेकिन फिर भी बदमाशों ने केनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया. जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी विकास कुमार भी पहुंच गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज के मानस नगर रोड पर केनरा बैंक का एटीएम स्थित है. गुरुवार दोपहर को करीब 12 बजे एक व्यक्ति यहां कैश निकालने आया था, इस दौरान उसने एटीएम टूटा हुआ देखा. किसी ने एटीएम की बोर्ड और डिस्प्ले उखाड़ कर फेंक दिया था और एटीएम के हुक को भी तोड़ दिया था. युवक ने तत्काल इसकी जानकारी बैंक में दी. जिसके बाद बैंक स्टॉफ मौके पर पहुंच गया.
बैंक स्टॉफ ने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. और सीसीटीवी चेक करने लगी. जिसमें जानकारी मिली कि 25 जनवरी की रात को इस घटना को अंजाम दिया गया था. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति ईट से एटीएम को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा था. वही बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाश कैश नहीं निकाल सके.
Also Read: RRB-NTPC परीक्षा परिणाम को लेकर रेलवे ने अभ्यर्थियों से मांगा सुझाव, इन शहरों में बनायी हेल्प डेस्क
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखाई दे रहा है. जिसके आधार पर कई टीमों को घटना का खुलासा करने के लिए लगा दिया गया है. जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: बरेली पुलिस ने 25 हजार के इनामी स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये का स्मैक बरामद
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा