कोरोना महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को दो चरणों में कराये जाने की तैयारी कर रहा है बीसीसीआई. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि बोर्ड रणजी ट्रॉफी को दो चरणों में आयोजित करने की योजना बना रहा है.
13 जनवरी से शुरू होना था रणजी ट्रॉफी
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बोर्ड को यह प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता स्थगित करनी पड़ी थी. रणजी ट्रॉफी में 38 टीम भाग लेती हैं. उसका आयोजन 13 जनवरी से किया जाना था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के कारण उसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया.
पहला चरण फरवरी से मार्च तक
बीसीसीआई की योजना लीग चरण का आयोजन फरवरी से मार्च तक एक महीने करने की है जबकि अगला चरण जून – जुलाई में आयोजित किया जाएगा.
मौसम के अलावा स्थलों की उपलब्धता पर भी चर्चा कर रहा बीसीसीआई
अरुण धूमल ने कहा, संचालन टीम मौसम के अलावा स्थलों की उपलब्धता और खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी काम करेगी। हम टूर्नामेंट के आयोजन के इच्छुक हैं और इसलिए हम खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता किये बिना इसके आयोजन के लिये संभावनाएं तलाश रहे हैं. महामारी के कारण पिछले सत्र में भी रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो पाया था.
बैठक में सौरव गांगुली और जय शाह भी थे मौजूद
बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी मौजूद थे. बैठक के बाद अरुण धूमल ने कहा, बीसीसीआई की योजना 27 मार्च से आईपीएल का आयोजन करने की है और ऐसे में एक चरण में रणजी ट्रॉफी का आयोजन संभव नहीं लगता है, लेकिन कई राज्य इकाईयों के आग्रह के बाद बोर्ड इसको लेकर बैठक में चर्चा की. धूमल ने कहा, हम रणजी ट्रॉफी के आयोजन की संभावना तलाश रहे हैं. जब इसे स्थगित किया गया तब मामले बढ़ रहे थे. अब लगता है कि मामले कम हो रहे हैं.