17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri Assembly Chunav: SP के गढ़ में दूसरे दलों के लिए जीतना बेहद मुश्किल, जीत के लिए तरस रही BJP

अनुसूचित जाति बाहुल्य यह सीट हमेशा से ही सपा के खाते में ही रही है. 2017 में बसपा की प्रत्याशी कमलेश कुमारी को विधायक बृजेश कठेरिया ने हराकर इतिहास रच दिया था.

Mainpuri ‍Kishani Seat Vidhan Sabha Chunav: मैनपुरी जिले की किशनी सीट सुरक्षित है. इस सीट पर सपा का दबदबा रहा है. कई विधायकों ने किशनी से एक से ज्यादा बार प्रतिनिधित्व किया है. अनुसूचित जाति बाहुल्य यह सीट हमेशा से ही सपा के खाते में ही रही है. 2017 में बसपा की प्रत्याशी कमलेश कुमारी को विधायक बृजेश कठेरिया ने हराकर इतिहास रच दिया था. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है. किशनी सीट के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.

किशनी सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- ब्रजेश कुमार- सपा

  • 2012- ब्रजेश कठेरिया- सपा

  • 2007- कुमारी संध्या- सपा

  • 2002- संध्या कठेरिया- सपा

  • 1996, 1993, 1991, 1989- रामेश्वर दयाल वाल्मिकी- सपा

  • 1985- राम सिंह सुपुत्र गुलजारी लाल- कांग्रेस

  • 1980- मुंशी लाल- इंक (आई)

Also Read: Mainpuri Assembly Chunav: मंत्रियों के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं गायब, मेडिकल कॉलेज का काम भी बंद
किशनी सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के ब्रजेश कुमार ने जीत दर्ज की थी.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • क्षत्रिय- 42 हजार

  • एससी- 42 हजार

  • यादव- 40 हजार

  • शाक्य- 30 हजार

  • मुस्लिम- 18 हजार

  • ब्राह्मण- 14 हजार

  • लोधी- 12 हजार

  • वैश्य- 9 हजार

किशनी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,02,336

  • पुरुष- 1,64,443

  • महिला- 1,37,886

किशनी विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे

  • गांवों में पिछड़ेपन की समस्या.

  • कच्ची गलियों से काफी दिक्कतें.

  • इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें