15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में दर्दनाक हादसा, खेल रहे बच्चों पर गिरी 100 साल पुरानी दीवार, एक मासूम की मौत

भागलपुर में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम की मौत हो गयी. तीन बच्चे एक जगह पर खेल रहे थे और देखते ही देखते अचानक दीवार बच्चों के ऊपर गिर गयी जिसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी.

भागलपुर में एक दर्दनाक हादसे ने एक मासूम की जिंदगी ले ली. मामला बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबादद मोहल्ला का है. जहां बंधु मोदी लेन में गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक घर की सौ साल पुरानी दीवार गिरने से उसके मलवे में दब कर एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

घटना के तुरंत बाद परिजन बच्चे को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार घटना में जान गंवाने वाला बच्चा मो शफीक (8) बंधु मोदी लेन के ही रहने वाले मो सूफी का बेटा था.

हादसे में जान गंवाने वाला बच्चा अपने पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि तीन बच्चे मौके पर खेल रहे थे. अचानक दीवार भरभराकर गिर गयी और एक बच्चा उसी में दबा रह गया.

Also Read: बिहार में फांसी की सजा: अररिया का खौफ बन चुका था दुष्कर्मी मोहम्मद मेजर, 2 महीने के अंदर सजा-ए-मौत

दीवार गिरने के बाद स्थानीय लोग बच्चों को बचाने दौड़े. एक बच्चा जो मलवे के नीचे गिर गया था उसे बाहर निकाला गया. लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. इस घटना में दो बच्चे आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं.

इधर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन सफीक के शव को लेकर बिना पुलिस को सूचना दिये ही अपने घर लेकर चले गये. मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये कहा. जिस पर परिजनों ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम ले जाने के लिये तैयार हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें