Raebareli News, UP News: महराजगंज क्षेत्र में मंगवार रात जहरीली शराब पीने से मौतों के बाद शराब माफिया शराब की बोतलों को बोरों में भरकर जहां तहां फेंक रहे हैं. मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूपामऊ गांव के पास चार बोरियों में भरी बोतलें बरामद हुई हैं. प्रशासन ने फेंकी गई शराब की सूचना देने और इसे न पीने की अपील की है. बताया जा रहा है कि स्कार्पियो गाड़ी में सवार लोग इन्हें फेंककर फरार हो गए हैं. उधर, प्रशासन ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. 30 से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं. इनमें से कई को हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने शराब पी थी. ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों ने पहाड़पुर शराब ठेके से शराब लेकर पी और सो गए, लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद देर रात सभी को महराजगंज के सीएचसी ले जाया गया, जहां पहाड़पुर गांव के निवासी सरोज (40), रामसुमेर (50), सुखरानी (45), बंसी (45), पंकज सिंह, चंद्रपाल पुत्र बलऊ, कासिम भट्ठा मजदूर थुलवासा, रामबाबू भट्ठा मजदूर केबीएफ थुलवांसा, बचई पुत्र दुजई निवासी लोधवामऊ, कल्लू पुत्र बुधई बहादुर नगर की मौत हो गई. करीब 30 लोगों की हालत बिगड़ गई थी.
Also Read: UP News: रायबरेली में ‘विंडीज’ से अब तक 10 लोगों की मौत, सपा ने सीएम योगी पर साधा निशाना
इस मामले में आबकारी इंस्पेक्टर व सिपाही तथा थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. जिला आबकारी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया था. लाइसेंसी दुकानदार धीरेंद्र सिंह और सेल्समेन रामप्रताप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. डीएम और एसपी ने भी गांव का निरीक्षण किया. इलाकाई पुलिस की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. आईजी लक्ष्मी सिंह और कमिश्नर ने भी गांव पहुंचकर लोगों से बातचीत की. आईजी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
Also Read: UP News: यूपी में ‘विंडीज’ ने किया जानलेवा हमला, 9 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, उठाया यह बड़ा कदम
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार व आबकारी सिपाही धीरेंद्र श्रीवास्तव को बुधवार को ही निलंबित कर दिया गया. जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इनके अलावा महाराजगंज कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा, थुलवांसा चौकी इंचार्ज राजकुमार और चार सिपाहियों को भी सस्पेंड किया गया था.