18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बैठे मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए ऐसे करें आवेदन, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, जानें पूरी प्रक्रिया

अगर आप भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कॉल करके भी बनवा सकते हैं

रांची : कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस पर 25 जनवरी को भारत के चुनाव आयोग की ओर से समावेशी, सुगम व सहभागी निर्वाचन विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में नये मतदाताओं को प्रोत्साहित करने, मतदाताओं को सुविधा देने और नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने अपना संदेश दिया. उन्होंने लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया.

वहीं मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अन्नय मित्तल, कोडरमा के अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, वंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार, गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के अलावा राज्य के सभी 24 जिलों के एक-एक सहायत निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर व सभी विधानसभा क्षेत्रों के एक-एक बीएलओ को सम्मानित किया गया.

ऑनलाइन निबंधन कराने का आग्रह :

कार्यक्रम में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. बढ़िया काम करने के लिए सभी बीएलओ को धन्यवाद देते हुए श्री कुमार ने मतदाता सूची में निबंधन से छूटे नागरिकों को वोटर हेल्पलाइन एेप के माध्यम से ऑनलाइन निबंधन कराने का आग्रह किया.

इसके पहले संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने अतिथियों का स्वागत किया. अवर सचिव देवदास दत्ता ने मतदाता शपथ दिलायी. उप-निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, स्वीप नोडल पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ ऑनलाइन लिंक के माध्यम से जुड़े.

कैसे दर्ज करा सकते हैं मतदाता सूची में अपना नाम

मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.nvsp.in जाकर अपना नाम या फिर किसी प्रकार की त्रुटि सुधार सकते हैं. साइट पर निर्धारित फॉर्म भरकर यह काम किया जा सकता है.

इसके अलावा आप झारखंड के वोटर हेल्पलाइन एप की मदद के जरिये भी ये काम कर सकते हैं. इसके अलावा दिव्यागों के लिए अलग से PWD ऐप निर्धारित किया गया है. साथ ही साथ आप हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर अपना नाम जोड़ सकते हैं

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

इसके लिए आपको पासपोर्ट आकार की तस्वीर के साथ साथ

जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी

इसके अलावा आपको एड्रेस प्रूफ जिसमें राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी में से कोई एक चीज हो सकता है

आप अपने अनुरोध की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं.

आपका वोटर आईडी कार्ड एक महीने में रिलीज कर दिया जाएगा

Posted by: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें