पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम पर लौट आये हैं. कोरोना संक्रमित होने के कारण वो विभागीय कामों से दूर थे. कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अब एक बार फिर उन्होंने वापसी कर ली है. सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को स्वस्थ होने के बाद पहली बार समीक्षा बैठक के करते पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री आवास स्थित अपने कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार पथ निर्माण विभाग की समीक्षा कर रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और अन्य अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री की इस समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन और अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 जनवरी को संक्रमित हो गये थे. इसके बाद वे होम आइसोलेशन में रहे. 19 जनवरी को मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आयी और उसके बाद कर्पूरी जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार की पहली सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आये.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी उन्होंने सीएम आवास में ही श्रद्धांजलि दी. गणतंत्र दिवस पर वो पहली बार अपने आवास से बाहर आये और अब पहली बार वे समीक्षा बैठक में नजर आये हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह अपने काम पर लौट आये हैं.