Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में लगी बहूजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से गुरुवार को 6 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. पार्टी की ओर से इस बार बहुत ही फूंक-फूंककर कदम उठाए जा रहे हैं. 22 जनवरी को जारी की गई सूची में कुछ बदलाव के साथ यह नई लिस्ट जारी की गई है.
पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में जानकारी दी गई है कि 22 जनवरी को दूसरे चरण की विधानसभा की सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी. इसमें कुछ बची हुई व कुछ तब्दीली की गई विधानसभा की सीट के उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. इसमें बिजनौर की धामपुर से मूलचंद्र चौहान, मुरादाबाद की कुंदरकी से मोहम्मद रिजवान, बरेली की नवाबगंज से यूसुफ खान, फरीदपुर से शालिनी सिंह,, बरेली से बृह्मानंद शर्मा एवं ददरौल से चंद्रकेतु मौर्य को बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि पिछली बार बिजनौर के धामपुर से पहले कमाल अहमद और बरेली के कुंदरकी विधानसभा सीट से हाजी चांदबाबू मलिक को बसपा ने अपना टिकट दिया था.