21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: मालविका ने इस वजह से अनुज को बताया ‘जोरू का गुलाम’, अनुपमा सुनकर हो जाएगी शॉक्ड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा देर रात तक ऑफिस में काम करते रहते है और उधर ही सो जाते है. वहीं, वनराज मालविका से कहता है कि वो काव्या के आसपास नहीं रहना चाहता.

Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा का ट्रैक मजेदार होता जा रहा है. अनुपमा, वनराज की चाल को धीरे- धीरे समझ रही है. काव्या को वो अपने ऑफिस में जॉब दे देती है और ये बात वनराज को पसन्द नहीं आता. उसे लगता है अब काव्या हर वक्त उसके सामने रहेगी और उसका प्लान फेल करने की कोशश करेगी. वहीं, काव्या और वनराज को लेकर बा- बाबूजी भी काफी परेशान है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा देर रात तक ऑफिस में काम करते रहते है और उधर ही सो जाते है. अगले दिन मालविका उनके लिए फ्रेश कपड़े ले आती है. अनु, अनुज से कहती है कि अगर वो इसी तरह मेहनत करते है तो उनका रेस्टोरेंट जल्द ही शुरू हो जाएगा.

इधर ऑफिस में मालविका अनु और अनुज को चिढ़ाते हुए पूछती है कि आप दोनों कब शादी कर रहे है. ये सुनकर अनु थोड़ा नवर्स हो जाती है. वो लोग नाश्ता कर रहे होते है तभी वहां वनराज आ जाता है. उसे अनु नाश्ता के लिए पूछती है और वो मना कर देता है. वनराज, अनु से कहता है कि जब वह समझ सकती है कि वह भूखा है, तो वह क्यों नहीं समझ सकती कि वह किसे पसंद करता है.

Also Read: Anupama Spoiler Alert: शाह हाउस में लौटते ही वनराज पर भड़की काव्या, नंदिनी को लेकर पूछेगी ये सवाल

वहीं, ऑफिस की बातों को लेकर मालविका, अनुज, अनु और वनराज डिस्कस कर रहे होते है. अनुज, अनुपमा की बातों का समर्थन करता है और ये सुनकर मालविका कहती है ‘तुम तो हो ही जोरू के गुलाम. इसपर अनु और अनुज शॉक्ड हो जाते है.

वहीं, वनराज मालविका से कहता है कि वो काव्या के आसपास नहीं रहना चाहता, लेकिन कोई भी उसे नहीं समझता. वह कहता है कि काव्या ने उसे हर संभव तरीके से धोखा दिया. अब तक आपने देखा कि काव्या, अनुपमा से मदद मांगती है. जिसके बाद काव्या को उसके ऑफिस में नौकरी मिल जाती है. इधर नंदिनी, समर से माफी मांगती है लेकिन समर अभी भी उससे नाराज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें