11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में बेटे को जन्म देते ही महिला की हुई मौत, ससुराल पक्ष सहित डाक्टर अस्पताल से फरार

अलीगढ़ में आज एक बार फिर से झोलाछाप डॉक्टरों के हत्थे एक महिला चढ़ गयी. जहां महिला ने बेटे को जन्म दिया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद ससुराल वाले समेत अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए.

Aligarh News: अलीगढ़ में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. महिला के मरते ही ससुराल वाले समेत अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए. मायके वालों ने ससुराल वालों पर महिला को जहर का इंजेक्शन देकर मारने का आरोप लगाया है.

अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत

अलीगढ़ के इगलास में गौंडा मार्ग स्थित न्यू ज्योति हॉस्पिटल में थाना गौंडा क्षेत्र के गांव रफायतपुर निवासी श्याम सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह की पत्नी कविता को भर्ती कराया गया. कविता ने एक बेटे को जन्म दिया. कविता के भाई नीरज का कहना है कि बेटे के सकुशल जन्म के बाद ससुराल वालों ने डॉक्टर से जाने क्या बात की और कविता को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद कविता के मुंह से झाग निकलने लगा और उसकी मौत हो गई.

पुलिस जब तक पहुंची, तब तक ससुराल के लोग सहित अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ वहां से फरार हो गये. अस्पताल से बोर्ड भी उतार दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Also Read: बरेली में ट्रेन से कटकर युवती की मौत, घंटों ट्रैक पर पड़ा रहा शव
ससुराल वालों और झोलाछाप डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

मायके वालों ने ससुराल के पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने, पीटने के आरोप लगाए गए हैं. मामले में मृतका के भाई नीरज की तहरीर पर पति, सास, ससुर और अज्ञात डाक्टर के खिलाफ धारा 304, 120बी, दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि फिलहाल आरोपित फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. अस्पताल का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था. अलीगढ़ जनपद के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डाक्टरों द्वारा की अस्पताल संचालित हो रहे हैं.

Also Read: अलीगढ़: एटा की मारहरा सीट से अमित गौरव टीटू पर सपा ने फिर जताया भरोसा, 2012 में रह चुके हैं विधायक

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें