RRB-NTPC रिजल्ट के विरोध में बिहार में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को गणतंत्र दिवस के दिन भी अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर उतरे और अलग-अलग जगहों में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान गया में खाली बोगी और ट्रेन के इंजन को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया. वहीं अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन के बाद रेल मंत्री का बयान भी सामने आया है तो सियासी गलियारे के अलावा फिल्म जगत से भी आवाज बाहर आयी है.
बिहार में लगातार तीसरे दिन आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट के विरोध में हुए हंगामा-प्रदर्शन के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छात्रों से अपील की है कि हंगामा प्रदर्शन ना करें. उन्होंने कहा कि जो भी बिंदु इस विरोध के कारण के रुप में उभर कर बाहर आया है उसपर विचार किया जाएगा. कहा कि छात्रों के विरोध को देखते हुए रेल मंत्रालय ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी लेवल 1 की परीक्षा पर रोक लगा दी है.
Students can submit their grievances before the committee till February 16. The committee will examine the grievances and submit its recommendations before March 4: Railway Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/FFTcwlxIvD
— ANI (@ANI) January 26, 2022
रेल मंत्री ने बताया कि एक कमिटी का गठन किया गया है जो अभ्यर्थियों की सारी शिकायतों को सुनेगी. वहीं सभी छात्रों को यह कहा गया है कि 16 फरवरी तक सभी छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा दें. वहीं 4 मार्च तक कमिटी सभी शिकायतों को जमा करेगी. उधर अभ्यर्थियों की शिकायत के लिए एक मेल आइडी भी जारी किया गया.
Also Read: RRB-NTPC अभ्यर्थियों का गया में बवाल, ट्रेनों में लगाई आग, पथराव के बीच पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
बिहार-यूपी में हुए बवाल को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का वीडियो भी शेयर किया है. लिखा कि अपने हक़ का रोज़गार मांगने के लिए डबल-इंजन सरकार ने डबल अत्याचार किया. साथ ही अहिंसक होकर विरोध से अपना अधिकार लेने की वकालत की.
#Students, आप देश की व अपने परिवार की उम्मीद हैं।
भाजपा सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़, सत्य के पक्ष में मैं आपके साथ हूँ और रहूँगा लेकिन हिंसा हमारा रास्ता नहीं है।
अहिंसक विरोध से स्वतंत्रता ले सकते हैं तो अपना अधिकार क्यों नहीं? #NoFear #NoViolence
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2022
छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर फेमस भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि- ‘आज भी बिहार यूपी के लोग अपने बाल बच्चे के पढ़ाई के लिए खेत तक बेच देते हैं और आज उनका बाल बच्चा सब पढ़ाई छोड़ , नौकरी के हक़ के लिए इस कड़ाके के ठंड में सड़क पर शौक से नहीं उतर रहा होगा. रूम हीटर में बैठ के योजना किस काम का जब आप भारत के भविष्य का मज़ाक़ बना दिए है ?’
आज भी बिहार यूपी के लोग अपने बाल बच्चे के पढ़ाई के लिए खेत तक बेच देते है ।और आज उनका बाल बच्चा सब पढ़ाई छोड़ , नौकरी के हक़ के लिए इस कड़ाके के ठंड में सड़क पर सौख से नहीं उतर रहा होगा । रूम हीटर में बैठ के योजना किस काम का जब आप भारत के भविष्य का मज़ाक़ बना दिए है ?#RRBNTPC
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) January 26, 2022
Posted By: Thakur Shaktilochan