Gorakhpur News: गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेई ने झंडारोहण किया. चिकित्सालय के स्टाफ नर्स की ओर से राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी.
चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सबसे पहले सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी और कहा कि कोरोना महामारी फैली हुई है, लेकिन गणतंत्र दिवस को लेकर हम सब के उत्साह में कोई कमी नहीं है. कोरोना काल में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए चिकित्सालय स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सालय के अपर निदेशक डॉ. कामेश्वर सिंह ने कहा कि आज हम अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन सन् 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था. हम हर वर्ष अपना गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सालय के उप मुख्य चिकित्साधिकारी और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अवधेश अग्रवाल ने बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि ‘बलिदानों का सपना जब सच हुआ, देश तभी आजाद हुआ, आज सलाम करें उन वीरों को, जिनकी शहादत से भारत गणतंत्र हुआ’.
गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतीय नागरिक की ओर से बड़े ही उत्साह के साथ त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. सेना की ओर से दिखाए जाने वाले हथियार और उपकरण हमारे फोर्स की शक्ति को भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दर्शाया जाता हैं. जिससे हमें अहसास होता है कि हमारा देश कितना ताकतवर है. यह पल ऐसा होता है, जिससे हमारा सीना गर्व से फूल जाता है.
इस अवसर पर चिकित्सालय के डॉ. ओ.पी. राय, डॉ. आर.के. मल्ल, डॉ अनीता सिंह, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. शिल्पी रावत, डॉ. पी.एन. जायसवाल, डॉ. देवी प्रसाद, डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. आर. पी. पाण्डेय, डॉ. दिवाकर मिश्रा, पीआरओ अनूप पाठक एवं देवेश पाण्डेय, पूरन साहू, विनोद सिंह नेगी, सुनील चौधरी, सहित चिकित्सालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर