रांची : एटीएस ने रांची व राजस्थान के बीकानेर में छापेमारी के बाद मंगलवार को चार हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. बीकानेर से हवाला कारोबारी सुनील शर्मा और आनंद पारिक गिरफ्तार किये गये हैं. वहीं रांची के अपर बाजार से गिरफ्तार अनिल शर्मा और अनिल कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बीकानेर से दोनों गिरफ्तार कारोबारियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एटीएस की टीम रांची के लिए निकल चुकी है. चारों पर गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव व उसके परिजनों को रंगदारी का पैसा पहुंचाने का आरोप है.
एटीएस के अधिकारियों के अनुसार, पूर्व की जांच में यह बात सामने आयी थी कि गिरोह के सदस्य ट्रांसपोर्टर और दूसरे व्यवसायी से जो रंगदारी का पैसा वसूलते हैं, उसे अमन श्रीवास्तव और उसके परिजनों को हवाला के माध्यम से पहुंचाया जाता है. इसी कड़ी में अनुसंधान के दौरान पूछताछ के लिए पहले अपर बाजार में छापेमारी कर अनिल शर्मा और अनिल को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि वह अपने रिश्तेदार बीकानेर निवासी सुनील शर्मा के माध्यम से बेंगलुरु में अमन श्रीवास्तव और उसके परिजनों को हवाला के माध्यम से पैसा पहुंचाते हैं. जिसके बाद एटीएस ने बीकानेर में छापेमारी कर पहले सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया. सुनील ने ही अपने सहयोगी आनंद का नाम बताया. इसके बाद एटीएस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. अपर बाजार के भी दोनों हवाला कारोबारी मूल रूप से राजस्थान के डूंगरगढ़ के रहनेवाले हैं.
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव और उसके परिजनों को रंगदारी का पैसा पहुंचाने का आरोप है
बीकानेर से दो और रांची के अपर बाजार से दो कारोबारी हुए गिरफ्तार
अमन और उसकी बहन की गिरफ्तारी के लिए एटीएस ने लिया वारंट
एटीएस ने गिरोह के मुख्य सरगना अमन श्रीवास्तव व बहन मंजरी श्रीवास्तव के खिलाफ कारवाई के लिए न्यायालय से वारंट हासिल कर लिया है. छापेमारी का नेतृत्व खुद एटीएस के एसपी प्रशांत कुमार आनंद कर रहे हैं. इससे पूर्व एटीएस की टीम ने सिद्धार्थ साहू के घर से 28 लाख 88 हजार रुपये व चतरा के विनोद पांडेय के घर से 5,82000 रुपये बरामद किया था. बेंगलुरु में अमन के फ्लैट में छापेमारी के दौरान दो कीमती गाड़ियां बरामद हुई थीं.
Posted by : Sameer Oraon