15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के दो आइपीएस सहित 15 पुलिस अफसरों व कर्मियों को को आज मिलेगा पदक, देखें पूरी लिस्ट

आज झारखंड के दो आइपीएस अफसर समेत 15 लोगों को आज गणतंत्र दिवस पर मौके पर पदक मिलेगा. इसमें एसपी जमशेदपुर ऋषभ कुमार झा समेत कई अन्य अफसर भी शामिल हैं. इसमें सीबीआइ के भी दो अफसर शामिल हैं

रांची : गणतंत्र दिवस पर झारखंड कैडर के दो आइपीएस सहित 15 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पदक देकर सम्मानित करने की घोषणा गृह मंत्रालय ने की है. झारखंड कैडर के आइपीएस वर्तमान में एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक व रेल एसपी जमशेदपुर ऋषभ कुमार झा को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक देने की घोषणा हुई है.

इसके साथ ही एएसपी अनुराग राज (सीआरपीएफ) को भी राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक देने की घोषणा की गयी है. ऋषभ कुमार झा ने बताया कि जब वह खूंटी के तोरपा में एसडीपीओ थे, तब 14 फरवरी 2019 को रनिया थाना क्षेत्र में उनकी भिड़ंत पीएलएफआइ उग्रवादियों से हो गयी. मुठभेड़ में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का बॉडीगार्ड विक्रम टोपनो मारा गया था. अभियान में उनके साथ एएसपी के रूप में अनुराग राज भी थे. इनके अलावा 12 पुलिस अफसरों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.

बिपिन रजक: एएसआइ, स्पेशल ब्रांच

रमाकांत उपाध्याय: एएसआइ, एसटीएफ

श्याम कुमार: एएसआइ, देवघर

श्रीपत कुमार: एएसआइ, चाईबासा

जानिया बिरुवा: हवलदार, एसटीएफ

रमाशंकर यादव: हवलदार, एसटीएफ

जीदन भेंगरा: हवलदार, एसटीएफ

संजय आनंद लाठकर, एडीजी

ऋषभ कुमार झा

रेल एसपी

झारखंड सीबीआइ के दो अफसरों को भी पदक

झारखंड सीबीआई के धनबाद में डीएसपी विकास कुमार पाठक व रांची में इंस्पेक्टर अमित कुमार का चयन भी सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक सम्मान के लिए हुआ है.

शंकर दयाल मिश्रा: हवलदार, एसटीएफ

चक्कर साहू: हवलदार, खूंटी

मो राशिद: आरक्षी जेएपीटीसी, पदमा

मोनिर खान: आरक्षी, स्पेशल ब्रांच

मनोज कुमार दमई : आरक्षी एसटीएफ, रांची

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें