15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 विभागों की निकलेगी झांकी, महिला सशक्तीकरण पर रहेगा जोर

jharkhand news: गणतंत्र दिवस के अवसर रांची के मोरहाबादी मैदान में बुधवार को राज्य के 10 विभागों की झांकी निकलेगी. इस झांकी में महिला सशक्तीकरण और मोहल्ला क्लास की झलक दिखने को मिलेगी. वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की झलक दिखेगी.

Republic Day 2022: आज यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 विभागों की ओर से झांकी निकाली जायेगी. ग्रामीण महिला सशक्तिकरण, मोहल्ला क्लास, जल जीवन मिशन का मॉडल आदि की झांकी निकालेगी जायेगी. मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे, तो वहीं, सीएम हेमंत सोरेन दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में झंडोत्तोलन करेंगे.

Undefined
गणतंत्र दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 विभागों की निकलेगी झांकी, महिला सशक्तीकरण पर रहेगा जोर 4
ग्रामीण विकास विभाग की झांकी

गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से निकाली जानेवाली झांकी में पलाश ब्रांड एवं फूलो झानो आशीर्वाद अभियान का प्रदर्शन होगा. इस झांकी के सहारे सखी मंडल की ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बदलाव की कहानी भी दिखेगी. ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण का भी दृश्य दिखेगा. हड़िया-दारू की बिक्री एवं निर्माण कार्यों से जुड़ी महिलाओं की आजीविका पर भी झांकी दिखेगी.

Undefined
गणतंत्र दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 विभागों की निकलेगी झांकी, महिला सशक्तीकरण पर रहेगा जोर 5
पलाश ब्रांड से आत्मनिर्भर बनती ग्रामीण महिलाओं पर झांकी का चित्रण

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की झांकी में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण की कहानी को पलाश ब्रांड से जोड़कर दिखाया जा रहा है. काफी आकर्षक तरीके से निर्मित इस झांकी में सखी मंडल की दीदियों को पलाश ब्रांड के यात्रा के विभिन्न कार्यों से जोड़ते हुए दिखाया गया है. सखी मंडल की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का ब्रांड पलाश के अंतर्गत वर्तमान में करीब 60 उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध है. राज्य के हर जिले में पलाश मार्ट एवं पलाश मार्ट ऑनलाइन मोबाइल एप के जरिए इन उत्पादों की बिक्री की जा रही है. मॉडल के माध्यम से दिखाया गया है कि कैसे ग्रामीण महिलाएं सरकार की पलाश पहल से आत्मनिर्भरता की राह पर है.

Undefined
गणतंत्र दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 विभागों की निकलेगी झांकी, महिला सशक्तीकरण पर रहेगा जोर 6
फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से बदलाव की कहानी पर आधारित झांकी

वहीं, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान अंतर्गत मजबूरीवश हड़िया दारू की बिक्री एवं निर्माण से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ने की पहल को भी दिखाया गया है. इस अभियान के तहत महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं जैसे काउंसेलिंग, ब्याज मुक्त कर्ज, सखी मंडल से जुड़ाव, आजीविका सशक्तीकरण सहयोग आदि को काफी आकर्षक तरीके से दिखाया गया है. इस अभियान के जरिए हड़िया दारू बिक्री एवं निर्माण से जुड़ी करीब 17 हजार ग्रामीण महिलाओं को सम्मानजनक सशक्त आजीविका से जोड़ा जा गया है.

Also Read: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, पेट्रोल सब्सिडी योजना का करेंगे शुभारंभ पर्यटन, राज्य खादी बोर्ड और वन विभाग की झांकी

वहीं, पर्यटन विभाग की झांकी में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की झलक देखने को मिलेगी. इसके अलावा झारखंड राज्य खादी बोर्ड की झांकी में तसर सिल्क उत्पादन की प्रदर्शनी की जायेगी. कोल्हान प्रमंडल में कोकून से धागा बुनाई और सिल्क साड़ी के उत्पादन की झांकी निकाली जायेगी. खादी बोर्ड के चांडिल उत्पादन केंद्र की झांकी भी पेश की जायेगी. वन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री जन वन योजना थीम पर झांकी निकाली जायेगी. इसमें उक्त स्कीम में लोगों को क्या लाभ मिलेगा, इसकी जानकारी दी जायेगी.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग समेत अन्य विभागों की झांकी

आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग झांकी निकाली जायेगी, जिसमें झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की झलक दिखेगी. वहीं, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से ग्रामीण परिवेश में मोहल्ला क्लास के थीम पर इस वर्ष झांकी निकाली जायेगी. कोविड संक्रमण के बाद विद्यालय बंद होने की स्थिति में कैसे बच्चों के लिए कक्षा संचालित किया गया, इसके बारे में बताया जायेगा. इसके अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की झांकी में जल जीवन मिशन का मॉडल दिखेगा. मॉडल में जल सहिया द्वारा जलस्रोतों की जांच करने व जल जीवन मिशन फेज टू के तहत ठोस कचरा प्रबंधन को प्रदर्शित किया जायेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें