Republic Day 202: Republic Day 2022 Wishes, Quotes and Message in Hindi : आज ही के दिन यानी 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. उससे पहले न देश में संविधान था और न राष्ट्रपति. तब से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रूप में मनाया जाता है. अगर आप भी रिपब्लिक डे 2022 पर अपने दोस्तों और फैमिली को इमेज, ग्रीटिंग्स, फोटो के जरिए शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो यहां हम आपको संदेश भेजने का आसान तरीका बताने जा रहा हैं.
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2022
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस एक हिन्दुस्तानी हैं
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए
Happy Republic Day 2022
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2022
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
न जियो धर्म के नाम पर,
न मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर,
सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता…
Happy Republic Day 2022