16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Republic Day: आज से चलेगी शीतलहर, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Republic Day Weather :आइएमडी ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नजर आ रही है और इससे ‘ठंडा दिन’ एवं ‘अत्यंत ठंडा दिन’ जैसी स्थिति होने का अनुमान है.

Weather Forecast/26 January 2022/ Republic Day : पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. झारखंड और बिहार के भी कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. हवा ने भी मौसम में ठंड के असर को कई गुना बढ़ा दिया है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे दिल्ली में ‘ठंडा दिन’ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है और पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात तथा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है.

यहां भीषण शीतलहर की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नजर आ रही है और इससे ‘ठंडा दिन’ एवं ‘अत्यंत ठंडा दिन’ जैसी स्थिति होने का अनुमान है. अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भीषण शीतलहर की संभावना है.

Undefined
Weather forecast republic day: आज से चलेगी शीतलहर, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्य में कैसा रहेगा मौसम 5
यहां छाएगा बहुत घना कोहरा

मौसम विभाग की मानें तो, अगले दो से तीन दिनों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, सिक्किम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना और बहुत घना कोहरा छा सकता है.

Undefined
Weather forecast republic day: आज से चलेगी शीतलहर, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्य में कैसा रहेगा मौसम 6
एक बार फिर पछिया हवा चलेगी बिहार में

बिहार के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं. 26 जनवरी के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंड करवट लेगी. राज्य के दक्षिणी हिस्से में कोहरा और पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जारी किया गया है. दरअसल, 26 जनवरी से एक बार फिर पछिया हवा चलना शुरू हो जायेगी.

Also Read: Weather Forecast LIVE Updates: यहां चलेगी भीषण शीतलहर, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों का मौसम झारखंड में कोहरा

बंगाल की खाड़ी से उठी समुद्री हवाओं का असर झारखंड के कई हिस्सों में नजर आ रहा है. इस वजह से झारखंड के उत्तर पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. रांची मौसम विभाग के विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार को झारखंड के कई हिस्सों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा. 25 जनवरी को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जतायी है. इसके बाद आसमान साफ रहेगा, लेकिन ठंड बढ़ेगा.

Undefined
Weather forecast republic day: आज से चलेगी शीतलहर, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्य में कैसा रहेगा मौसम 7
यूपी के लोगों को सर्दी से नहीं मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में आगमी दो से तीन दिनों में शीतलहर तेज हो सकती है. जनवरी के लास्ट वीक में लोगों को सर्दी से निजात नहीं मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलो में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Undefined
Weather forecast republic day: आज से चलेगी शीतलहर, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्य में कैसा रहेगा मौसम 8
हिमाचल प्रदेश लगातार बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश लगातार बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में मुसीबत बढ़ चुकी है. शिमला, कुल्लू, लाहौल, चंबा, मंडी, सिरमौर के साथ-साथ रामपुर, मनाली, रिकागंपिओ, हरिपुरधार में बिजली, पानी और यातायात सेवाएं बाधित हो गई हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें