14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AMU बिहार के किशनगंज में साढ़े 10 करोड़ की लागत से बनाएगा गर्ल्स हॉस्टल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बिहार स्थित किशनगंज केंद्र पर गर्ल्स के लिए 10.50 करोड़ से हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. आज वीसी प्रो तारिक मंसूर ने इसका शिलान्यास किया.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के बिहार स्थित किशनगंज केंद्र पर गर्ल्स के लिए 10.50 करोड़ से हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. एएमयू वीसी प्रो तारिक मंसूर ने गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास किया.

बिहार में एएमयू के किशनगंज केंद्र पर बनेगा हॉस्टल

एएमयू के बिहार में स्थित किशनगंज केंद्र पर अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए एक हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. नए गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराए गए 10.50 करोड़ रुपये की राशि से किया जाएगा. एएमयू वीसी प्रो तारिक मंसूर ने इस हॉस्टल का शिलान्यास किया. नए छात्रावास से अल्पसंख्यक छात्राओं, विशेष रूप से सीमांचल क्षेत्र की छात्राओं को बहुत मदद मिलेगी, क्योंकि महिला शिक्षा के लिए इस क्षेत्र में कई और शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यकता है.

मुर्शिदाबाद-मलप्पुरम केंद्रों में हॉस्टल निर्माण के लिए मिले 50-50 करोड़

एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने बताया कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने मुर्शिदाबाद और मलप्पुरम केंद्रों में छात्रों के आवासीय हास्टल के निर्माण के लिए 50-50 करोड़ रुपये दिए हैं.

Also Read: बरेली: AAP ने मीरगंज से योगेश कुमार गुप्ता को टिकट, बदायूं शहर सीट से रितेश कुमार गुप्ता पर खेला दांव
किशनगंज, मुर्शिदाबाद, मलप्पुरम केंद्रों के लिए ये है प्लानिंग

एएमयू वीसी प्रो तारिक मंसूर ने बताया कि किशनगंज केंद्र में वर्तमान में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पाठयक्रम चल रहा है और बीएड पाठ्यक्रम को फिर से प्रारंभ करने, बीएएलएलबी कार्यक्रम शुरू करने का इरादा रखते हैं. उम्मीद है कि किशनगंज, मुर्शिदाबाद और मलप्पुरम में स्थित अमुवि के केंद्र आने वाले समय में पूर्ण विश्वविद्यालयों में विकसित हो जाएंगे.

Also Read: भाजपा से सपा में गए भगवती प्रसाद को मिला इस सीट से टिकट, दलित वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें