Rahul Gandhi Punjab Visit: अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी (INC) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गणतंत्र दिवस के अगले दिन 27 जनवरी 2022 को पंजाब (Punjab) का दौरा करेंगे. वहां उनके कई कार्यक्रम हैं. राहुल गांधी कई मंदिरों में मत्था टेकेंगे. साथ ही ‘पंजाब फतेह’ वर्चुअल रैली (Punjab Fateh Virtual Rally) को भी संबोधित करेंगे.
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मंगलवार (25 जनवरी 2022) को ट्वीट करके यह जानकारी दी है. सिद्धू ने ट्वीट किया है- हमारे विजनरी लीडर राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब के दौरे पर (Rahul Gandhi Punjab Visit) आ रहे हैं. पंजाब का हर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करने को आतुर है.
सिद्धू ने राहुल गांधी का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 27 जनवरी की सुबह 8 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होंगे और 9 बजे अमृतसर पहुंच जायेंगे. यहां से वह सड़क मार्ग से 9:15 बजे रवाना होंगे और 9:45 बजे हरमंदर साहिब पहुंचेंगे.
Also Read: Punjab Elections 2022: पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव नहीं, चुनाव आयोग ने बतायी वोटिंग की नयी तारीख
सुबह 9:45 बजे राहुल गांधी पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Vidhan Sabha Chunav 2022) के लिए घोषित सभी 117 कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ हरमंदर साहिब (Harmandir Sahib) में मत्था टेकेंगे. साथ ही सभी प्रत्याशियों के साथ हरमंदर साहब में लंगर भी छकेंगे. यहां से राहुल गांधी 10:45 बजे श्री दुर्गियाना मंदिर (Durgiana Mandir) जायेंगे. यहां भी पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के सभी 117 उम्मीदवार उनके साथ रहेंगे.
Congress leader Rahul Gandhi to visit Punjab on 27th January, says Punjab Congress Chief Navjot Singh Sidhu
As per the program published by Sidhu, Rahul Gandhi will offer prayers at Sri Harmandir Sahib, Amritsar & visit Bhagwan Valmiki Tirath Sthal along with 117 candidates pic.twitter.com/7tMu2rndFW
— ANI (@ANI) January 25, 2022
राहुल गांधी 11:45 बजे से 12:15 बजे के बीच भगवान वाल्मीकि तीरथ स्थल (Bhagwan Valmiki Tirath Sthal) पर कांग्रेस के 117 प्रत्याशियों के साथ मत्था टेकने जायेंगे. 12:15 बजे राहुल गांधी अमृतसर से जालंधर (Jalandhar) के लिए रवाना हो जायेंगे. वह सड़क मार्ग से जायेंगे और 2:30 बजे उनका जालंधर पहुंचने का कार्यक्रम है.
उसी दिन राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर स्थित व्हाइट डायमंड में ‘पंजाब फतेह’ वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम एक घंटा (3:30 बजे से 4:30 बजे तक) का होगा.
‘पंजाब फतेह’ वर्चुअल रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी शाम को 4:40 बजे जालंधर से सड़क मार्ग से आदमपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे. शाम 5:20 बजे राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां 5:25 में उनका विशेष विमान जालंधर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. शाम 6:25 बजे उनके दिल्ली पहुंच जाने की उम्मीद है.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. यहां एक साथ सभी 117 सीटों पर वोटिंग है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी कमजोर हुई है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) के बीच पावर के खेल ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह का भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की उपस्थिति ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है.
Posted By: Mithilesh Jha