20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: शिवपुर के मैदान में उतरने से पहले ओपी राजभर का हमला, कहा- अनिल राजभर लीडर नहीं लोडर हैं

UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर को लेकर कहा कि वह लीडर नहीं लोडर हैं. सपा की लिस्ट में अपराधियों को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेताओं पर भी गंभीर मुकदमे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ सपा की लिस्ट नजर आती है.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के बीच बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच उम्मीदवारों के उतारने को लेकर मुकाबला शुरू हो चुका है. इस बीच खबर है कि सपा के गठबंधन के साथी और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं बीजेपी की ओर से अनिल राजभर इस सीट से मैदान में उतरने जा रहे हैं. ऐसे में यहां एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ओपी राजभर ने अनिल राजभर को कहा लोडर

ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर को लेकर कहा कि वह लीडर नहीं लोडर हैं. सपा की लिस्ट में अपराधियों को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेताओं पर भी गंभीर मुकदमे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ सपा की लिस्ट नजर आती है. राजभर ने बताया कि इस चुनाव में सुभासपा की कोशिश है कि कम से कम 14 विधायक उनके जीतकर आएं, ताकि पार्टी को मान्यता मिल सके

सुभसपा के पाले में वाराणसी की दो सीटें

दरअसल, ओमप्रकार राजभर कई मौकों पर दावा कर चुके हैं कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी दम पर ही अनिल राजभर को उनके समाज का वोट मिला, जिसके बाद ही वह विधायक चुने गए. ओमप्रकाश राजभर इन दिनों पूर्वांचल में पूरी तरह से सक्रिय हैं. सपा के साथ गठबंधन में सुभासपा के पाले में वाराणसी की दो सीटे आई हैं, जिनमें एक अजगरा तो दूसरी शिवपुक है.

10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Also Read: UP Election: यूपी की सियासी बिसात पर गोटिया बिछाने में जुटे ओवैसी, चार हिंदुओं को टिकट देकर खेला ये दांव
पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें