23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के आधा दर्जन IPS अफसरों को नयी जिम्मेवारी, अनिल कुमार पटना के नये ट्रैफिक एसपी, देखें पूरी लिस्ट

बिहार पुलिस के 7 आईपीएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पटना में भी ट्रैफिक व्यवस्था की कमान अब नये ट्रैफिक एसपी को मिला है. जानिये किन 7 अधिकारियों का फेरबदल किया गया है.

बिहार पुलिस ने एकबार फिर अधिकारियों के महकमे में फेरबदल किया है. इस बार डीआईजी और एसपी लेवल के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पटना के ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए आईपीएस अनिल कुमार को कमान दिया गया है. अभी पटना में कोई भी ट्रैफिक एसपी के पद पर नहीं थे. सोमवार को गृह विभाग ने दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर दी है.

बिहार सरकार ने होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाएं के डीआईजी सह उप महासमादेष्टा विकाश कुमार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उन्हें राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह निदेशक बनाया गया है. इसके अतिरिक्त सरकार ने छह आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे नवीन चंद्र झा को जमालपुर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9 का समादेष्टा बनाया गया है.

नये आदेश के तहत बीएमपी-16 के समादेष्टा पुष्कर आनंद को बीएमपी-14 का समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं वायरलेस के एसपी अनिल कुमार को पटना ट्रैफिक पुलिस का एसपी बनाया गया है. बता दें कि पटना में अभी ट्रैफिक एसपी का पद खाली पड़ा था. पटना में ट्रैफिक व्यवस्था की कमान आईपीएस अनिल कुमार के हाथ में सौंपी गयी है.

सीआइडी में एसपी (कमजोर वर्ग) बीणा कुमारी को डुमरांव स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-4 का समादेष्टा (अतिरिक्त प्रभार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-18 के समादेष्टा) बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा के अपर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव (नव-प्रोन्नत) को दरभंगा स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-13 का समादेष्टा बनाया गया है.

पटना स्थित बिहार सशस्त्र पुलिस-10 के उपाधीक्षक विद्या सागर (नव-प्रोन्नत) को वायरलेस में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जिन 7 अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें