13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पा शेट्टी को 15 साल बाद मिली राहत, रिचर्ड गेरे किसिंग मामले में मुंबई कोर्ट ने आरोपों से किया मुक्त

शिल्पा शेट्टी को मुंबई में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने उनके खिलाफ दायर एक शिकायत के आधार पर अश्लीलता से संबंधित अपराधों से बरी कर दिया.

Richard Gere kissing case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के लिए राहत भरी खबर है. साल 2007 में शिल्पा के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया था. दरअसल 2007 में राजस्थान में एक इवेंट के दौरान हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे (Richard Gere) ने उन्हें पब्लिकली गले लगाया और किस किया था. उस समय इसपर खूब विवाद हुआ था. अब इस मामले में एक्ट्रेस को राहत मिल गई है.

शिल्पा शेट्टी को राहत

अब 15 साल बाद शिल्पा शेट्टी को मुंबई में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने उनके खिलाफ दायर एक शिकायत के आधार पर अश्लीलता से संबंधित अपराधों से बरी कर दिया. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण के अनुसार, शिल्पा ने घटना के तुरंत बाद अपनी स्थिति साफ कर दी थी. मजिस्ट्रेट संतुष्ट थे कि शेट्टी के खिलाफ आरोप निराधार थे. पेश किए गए सभी दस्तावेजों को ध्यान से देखने के बाद कोर्ट ने शिल्पा को कथित अपराध से मुक्त कर दिया.

जानें पूरा मामला

दरअसल, रिचर्ड गेरे ने शिल्पा शेट्टी को 2007 में एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सबके सामने हग किया था औऱ साथ ही गले पर किस कर लिया था. जिसके बाद इसपर खूब हंगामा मचा था और इसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. जिसके बाद राजस्थान की एक भारतीय अदालत ने दोनों के खिलाफ वांरट जारी कर दिया था.

Also Read: शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा ने घायल पक्षी को देखकर किया ये काम,तोतली जुबान में सुनाया गायत्री मंत्र,VIDEO

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया था अनसीन फोटो

बीते दिन शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के दिनों की एक बचपन की तसवीर पोस्ट की थी. इस फोटो में वो अपने दोस्तों के साथ दिखी थी. इस फोटो में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, आइए यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आएं न केवल हमारे बच्चे, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों के बच्चे भी अपनी सुरक्षा से समझौता किए बिना शिक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.

शिल्पा इस शो में दिख रही

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी इन दिनों इंडियाज गॉट टैलेंट को जज कर रही है. फिल्म की बात करें तो कुछ समय पहले वो परेश रावल और मिजान जाफरी के साथ फिल्म हंगामा 2 में नजर आई थी. फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें