CoWin Update: कोरोनावायरस वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार के वेब पोर्टल कोविन में एक मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन की सीमा बढ़ा दी गई है. इस बदलाव के साथ, अब एक मोबाइल नंबर से 6 सदस्यों का कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. अब तक एक फोन नंबर से केवल चार ही सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हो सकता था.
कोविन पोर्टल के लिए आया नया अपडेट अब इस प्लैटफॉर्म पर एक मोबाइल नंबर से 6 लोगों तक को जोड़ने की परमिशन देता है. इस प्लैटफॉर्म पर पहले एक मोबाइल नंबर से 4 लोग ही रजिस्ट्रेशन करा सकते थे. इसके साथ ही, नया फीचर सेल्फ रजिस्ट्रेशन पोर्टल कोविन पर ऐड कर दिया गया है.
कोविन पोर्टल पर हुए इस बदलाव को आप इस तरह से समझें कि पुरानी व्यवस्स्था के तहत अगर आप अपने फोन नंबर से चार लोगों को रजिस्टर कर चुके हैं, तो आप पहले कोई नया मेंबर नहीं ऐड कर सकते थे. लेकिन अब इस अपडेट के बाद आप दो और मेंबर को ऐड कर सकते हैं.
Also Read: CoWIN New API: कोरोना का टीका किसने लगवाया और किसने नहीं, बताएगा यह खास टूल
सरकार ने कोविन पर एक और बदलाव किया है. अब यूजर्स अपने वैक्सीनेशन स्टेटस को सुधार सकते हैं. इस यूटिलिटी फीचर से यूजर CoWIN अकाउंट में करेंट वैक्सीनेशन स्टेटस में सुधार कर सकते हैं. आप इसे फुली वैक्सीनेटेड से पार्शियली वैक्सीनेटेड या अनवैक्सीनेटेड स्टेटस में चेंज कर सकते हैं.
कोविन पर वैक्सीनेशन स्टेटस को पार्शियली वैक्सीनेटेड से अनवैक्सीनेटेड स्टेटस में भी चेंज किया जा सकता है. वैक्सीनेशन स्टेटस को बेनिफिशियरी अब खुद से सुधार सकते हैं. यह सुविधा इसलिए दी गई है, ताकि किसी केस में वैक्सीनेटर द्वारा किये गए वैक्सीनेशन डेटा एंट्री एरर को ठीक किया जा सके.
ऑनलाइन रिक्वेस्ट सब्मिट करने के बाद इसमें चेंज होने में 3 से 7 दिन तक का समय लग सकता है. इसके लिए आप ऑनलाइन रिक्वेस्ट Raise an Issue ऑप्शन से सकते हैं. रिक्वेस्ट सब्मिट करने के बाद जब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस चेंज हो जाएगा, तो आप बचे हुए वैक्सीन डोज ले सकते हैं.
भारत में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच वैक्सीनेशन कवरेज 160.43 करोड़ से ज्यादा हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, देशभर में लोगों को कुल 1,60,43,70,484 वैक्सीन लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 आयु के 3,96,06,464 बच्चे वैक्सीन की डोज ले चुके हैं.