22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में संक्रमितों से आठ गुना अधिक हुए स्वस्थ, जिले में मिले महज 40 नये कोरोना पॉजिटिव

2540 लोगों के सैंपल की जांच की गयी थी. जिसमें सिर्फ 40 कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि 321 लोग कोराेना से स्वस्थ हो गये. इसके साथ ही जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 840 हो गयी है.

मुजफ्फरपुर. जिले में रविवार को संक्रमित से आठ गुना अधिक मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गये. जिला प्रशासन ने आंकड़ा जारी कर बताया कि 2540 लोगों के सैंपल की जांच की गयी थी. जिसमें सिर्फ 40 कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि 321 लोग कोराेना से स्वस्थ हो गये. इसके साथ ही जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 840 हो गयी है.

हर रोज चार से पांच हजार सैंपल की हो रही जांच

इधर, लगातार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में अब नये केस कम आ रहे है. तीसरी लहर में अब तक अधिकतम 341 संक्रमित मिलने का आंकड़ा गया है. हालांकि आठ हजार की जगह हर रोज चार से पांच हजार सैंपल की ही जांच हो रही है.

मरीज का रिकवरी दर इस बार बेहतर

सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. मरीज का रिकवरी दर इस बार बेहतर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परिसर में एक सप्ताह के अंदर 12 मरीज आये. इसके से पांच मरीज को डिस्चार्ज किया गया. जबकि पिछले लहर में बेड व ऑक्सीजन का संकट था.

बेड व ऑक्सीजन कोई समस्या नहीं

इस बार बेड व ऑक्सीजन कोई समस्या नहीं है. जो मरीज अस्पताल आ रहे हैं, अधिकांश को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है. डॉ सी के दास ने बताया कि जिनको किडनी, हार्ट, सुगर, लीवर संबंधी परेशानी है. वह ज्यादा प्रभावित हो रहे है. एक तरह से कहें कि कम इम्यूनिटी वाले लोग पर ज्यादा असर है.

पांच भर्ती, दो को किया गया डिस्चार्ज

एसकेएमसीएच में रविवार को पांच नये मरीज भर्ती हुए, जबकि दो को डिस्चार्ज किया गया. कुल दस का इलाज चल रहा है. अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा ने बताया कि यहां इस बार 220 बेड पर आॅक्सीजन की सुविधा है. 80 वेंटिलेटर बेड तैयार रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें