JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आनेवाले महीनों में बंपर बहालियां निकलेंगी. हजारों पदों पर नियुक्ति के लिए जहां चार प्रतियोगिता परीक्षाओं का विज्ञापन जारी होगा, वहीं, जून माह तक सात-सात प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन होगा. आयोग ने विभिन्न पदों पर होनेवाली नियुक्ति को लेकर इस साल आयोजित होनेवाली सात प्रतियोगिता परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है.
राज्य में वर्तमान में 63 पदों के लिए झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा, 957 पदों के लिए झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा और 285 पदों के लिए झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन जारी हुआ है. इसमें वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन लिए जा चुके हैं, जबकि स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन लिये जा रहे.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का आयोजन फरवरी माह के पहले सप्ताह में संभावित है, जबकि फरवरी माह के ही अंतिम सप्ताह में इसका परिणाम जारी किया जाएगा. इस तरह, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2021 का आयोजन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में होगा, जबकि जून माह के अंतिम सप्ताह में परिणाम घोषित होगा. वहीं, झारखंड डिप्लाेमा स्तरीय संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2021 का आयोजन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होगा तथा जुलाई माह के पहले सप्ताह में परिणाम प्रकाशित होगा. बता दें कि इन सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं का विज्ञापन जारी हो चुका है.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) के कुल 956 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 14 फरवरी, 2022 तक का समय है.