बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) सोमवार को राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगा. मेरिट लिस्ट के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इससे पहले रविवार तक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार किया. इसी आवेदन के तहत बीसीइसीइबी मेरिट लिस्ट तैयार करने में जुटा है. मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1151 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटें पर एडमिशन होना है. स्टूडेंट्स bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.
बीसीइसीइबी ने मेडिकल पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. एडमिशन के लिए ऑफलाइन काउंसेलिंग रविवार से शुरू हो गया है. काउंसेलिंग की प्रक्रिया 29 जनवरी तक जारी रहेगी.
केंद्रीय कोटे के तहत नीट यूजी काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के अनुसार नीट यूजी 2021 ऑल इंडिया कोटा प्रथम काउंसेलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 24 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान स्टूडेंट्स को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छानुसार भरना होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा. भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा.
Also Read: पटना एम्स में कोरोना से चार लोगों की मौत, अब संक्रमितों के मुकाबले दोगुने से भी अधिक ठीक होने लगे मरीज
24 जनवरी को च्वाइस लॉकिंग, 27 से 28 जनवरी को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित स्टूडेंट्स को 29 जनवरी को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. ये पूरी प्रक्रिया एमसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी. स्टूडेंट्स को 30 जनवरी से 4 फरवरी तक आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग कर एडमिशन ले लेनी होगी. देश में एमबीबीएस व समकक्ष सीटों पर इसके तहत एडमिशन ले सकते हैं.