16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में नेताजी की जयंती पर तृणमूल-भाजपा समर्थकों में हिंसक झड़प, पथराव और गोलीबारी

सांसद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मी पर गोली भी चलायी गयी. भारतीय जनता पार्टी के सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी.

भाटपाड़ा (उत्तर 24 परगना): पश्चिम बंगाल (West Bengal) की महान विभूति नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती पर उत्तर 24 परगना (North 24 Pargana) जिला का भाटपाड़ा (Bhatpara) इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यहां नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों में रविवार को हिंसक झड़प हो गयी. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. गोलीबारी भी की गयी.

भाटपाड़ा में पुलिस बल को किया गया तैनात

खबर मिलने के बाद बैरकपुर कमिश्नरेट से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. तनाव को देखते हुए भाटपाड़ा में पुलिस पिकेट बैठा दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड- 9 के मानिकपीर बाजार इलाके में स्थित नेताजी की प्रतिमा पर भाटपाड़ा विधायक पवन सिंह (BJP MLA Pawan Singh) सुबह माल्यार्पण करने गये थे. इसके कुछ देर बाद नगरपालिका प्रशासक गोपाल राउत भी वहां अपने समर्थकों के साथ पहुंच गये.

विधायक को नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोकने पर हुआ विवाद

आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कार्यकर्ताओं ने विधायक को माल्यार्पण करने से रोका. यह जानकारी होने पर वहां सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) भी पहुंच गये. फिर दोनों पक्षों में बहस होने लगी और कुछ ही देर में मामले ने हिंसक रूप ले लिया. भाजपा (Bharatiya Janata Party) और तृणमूल (All India Trinamool Congress) समर्थकों में मारपीट होने लगी. दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने भी हमला किया.

Also Read: ममता बोलीं- नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे केंद्र, बंगाल में बनायेंगे जय हिंद विश्वविद्यालय
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मी पर चलायी गोली

सांसद अर्जुन सिंह के एक सुरक्षाकर्मी पर गोली भी चलायी गयी. हालांकि, अर्जुन सिंह का सुरक्षाकर्मी इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गया. भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी. इसके बाद सांसद के सुरक्षाकर्मियों को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी.

Also Read: जापान के पूर्व PM आबे को नेताजी पुरस्कार 2022, मुखर्जी आयोग से क्यों नाराज हैं सुभाष बाबू के भाई की पोती?

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें