PM Pension Yojana: वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार एक सुपरहिट स्कीम लायी है. इस स्कीम में बुजर्गों को 1.11 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी. सीनियर सिटीजन चाहें, तो लोन भी ले सकेंगे. यूं तो योजना के लिए आवेदन की तिथि 31 मार्च, 2020 तक ही थी, लेकिन अब इसके लिए आवेदन करने की तारीख मार्च, 2023 तक बढ़ा दी गयी है.
सरकार की ओर से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू की गयी इस योजना का नाम ‘पीएम वय वंदना योजना’ (PM Vaya Vandana Yojana) है. इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन एक साल में 1,11,000 रुपये तक की पेंशन (Senior Citizens Savings Scheme) ले सकेंगे.
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए एकमुश्त निवेश करना होगा. अगर 1000 रुपये प्रति माह की पेंशन चाहते हैं, तो 1,62,162 रुपये का निवेश करना होगा. पेंशन पाने के कई विकल्प भी दिये गये हैं. निवेशक चाहें, तो मंथली यानी मासिक, क्वाटरली यानी त्रैमासिक, हाफ ईयर्ली यानी अर्द्धवार्षिक और एनुअल यानी सालाना पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं.
Also Read: Pension Plan : दो रुपये से कम की बचत, 36000 रुपये पेंशन, जानें क्या है पूरी योजना
पीएम वय वंदन योजना के तहत अधिकतम 1.11 लाख रुपये की पेंशन पा सकते हैं. अगर मासिक पेंशन की बात करें, तो निवेशक को अधिकतम 9,250 रुपये, तीन महीने में एक बार का विकल्प चुनेंगे, तो 27,750 रुपये और 6 महीने में अगर एक बार पेंशन का विकल्प चुनेंगे, तो आपको अधिकतम 55,500 रुपये की पेंशन मिलेगी. साल में एक बार ही पेंशन चाहेंगे, तो आपकी पेंशन की राशि 1,11,000 रुपये हो जायेगी.
आमतौर पर पेंशन योजनाओं में निवेश की एक उम्र सीमा तय होती है. लेकिन प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में जुड़ने की कोई उम्रसीमा नहीं है. आप जब चाहें निवेश कर सकते हैं. 60 साल के बाद भी.
पीएम वय वंदन योजना के संचालन की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को सौंपी गयी है. एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये तक इसमें निवेश कर सकता है. यह राशि आपको एकमुश्त जमा करनी पड़ेगी. इसके बाद आपको सालाना 1.11 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश के लिए पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी की जरूरत पड़ेगी. PMVVY स्कीम की विस्तृत जानकारी के लिए 022-67819281 या 022-67819290 पर डायल करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. आप टोल-फ्री नंबर – 1800-227-717 पर भी डायल करके जानकारियां जुटा सकते हैं.
-
अगर आप पीएम वय वंदन योजना में निवेश करते हैं, तो इसके कई फायदे भी आपको मिलेंगे. सर्विस टैक्स के साथ-साथ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी से भी छूट मिलेगी.
-
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि अगर आप खुद या आपके जीवनसाथी को इलाज के लिए पैसे की जरूरत होगी, तो आप उसमें से राशि निकाल सकते हैं.
-
पॉलिसी लेने के तीन साल बाद आप पीएम वय वंदन योजना पर लोन भी ले सकते हैं. आपने जितने की पॉलिसी ली है, उसका 75 फीसदी तक आपको लोन मिल जाता है.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.