UP election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के बीच अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के नामांकन पत्र और हलफनामा सामने आने लगे हैं. ऐसा ही एक हलफनामा सामने आया है, जिसमें प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह ने अपनी उम्र, संपत्ति और आपराधिक इतिहास समेत तमाम जानकारी दी गई हैं, लेकिन इसमें एक बड़ी ही दिलचस्प जानकारी है. आइए जानते हैं क्या है…
बड़ी बात ये है कि जब संदीप सिंह ने 18 जनवरी 2017 के दिन विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था, तब उन्होंने अपनी उम्र 26 साल बताई थी, लेकिन अब जब 5 साल बाद उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए हलफनामा दाखिल किया है, तो इसमें उन्होंने अपनी उम्र 30 साल बताई है, यानी 5 साल में उनकी उम्र सिर्फ चार साल बढ़ी है.
2017 के हलफनामे में संदीप ने करीब एक करोड़ रुपए की कृषि और गैर-कृषि भूमि का जिक्र किया था. 2022 के हलफनामे में उन्होंने करीब सात करोड़ रुपए की अचल संपत्ति का जिक्र किया है. इसके अलावा अलीगढ़, हाथरस और बुलंदशहर में कृषि, गैर कृषि भूमि का भी जिक्र किया है. इसके अलावा हलफनामें में कार, बाइक, हथियारों और सोना-चांदी जैसी कोई चिज न होने का जिक्र किया है. संदीप सिंह की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने यूके की लीड्स वैकेट यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
संदीप सिंह की चल संपति 2017 में 42.93 लाख रुपए थी, जोकि 2022 में बढ़कर 7.46 करोड़ हो गई है. इसके अलावा उन्होंने 2017 के हलफनामा में 1.11 लाख रुपए नकद, करीब 24.22 लाख रुपए अलग-अलग पांच बैंक खातों में बताए थे. वहीं अब 2022 में उन्होंने 2.70 लाख की नकदी के साथ पांच अलग-अलग खातों में 1.2 करोड़ से अधिक की धनराशि का जिक्र किया है.
संदीप सिंह की चल संपति 2017 में 42.93 लाख रुपए थी, जोकि 2022 में बढ़कर 7.46 करोड़ हो गई है. इसके अलावा उन्होंने 2017 के हलफनामा में 1.11 लाख रुपए नकद, करीब 24.22 लाख रुपए अलग-अलग पांच बैंक खातों में बताए थे. वहीं अब 2022 में उन्होंने 2.70 लाख की नकदी के साथ पांच अलग-अलग खातों में 1.2 करोड़ से अधिक की धनराशि का जिक्र किया है. साथ ही 2.66 करोड़ की राजप्रेम एसोसिएट के शेयर और 15 लाख की एलआईसी भी है. इस तरह से संदीप सिंह के पास कुल चल और अचल संपत्ति 2017 में 1.43 करोड़ थी, जोकि 2022 में बढ़कर 14.46 करोड़ रुपए हो गई है.