दरभंगा. शनिवार को केवल इन्हीं तीन रूटों पर विमान सेवा संचालित की गयी. जबकि यहां से रोजाना 16 विमानों के आवागमन का शिड्यूल है. अन्य हवाई मार्ग पर आज फिर उड़ान सेवा रद्द कर दी गयी. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार आज छह विमानों में 865 यात्रियों ने आवागमन किये. बताया गया कि इंडिगो की विमान सेवा आज फिर ठप रही.
दिल्ली, बेंगलुरु व मुम्बई रूट पर दो विमान के बजाय एक- एक का परिचालन हो सका. इस कारण विभिन्न गंतव्यों को जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि धूप खिलने के बावजूद अधिकांश रूट पर विमान सेवा का परिचालन प्रभावित होने से काफी दिक्कत हुई.
मुजफ्फरपुर. ठंड व कोहरा का असर ट्रेनों के परिचालन पर दिख रहा है. अमृतसर से न्यू-जलपाईगुड़ी जानेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पांच घंटे देर से पहुंची. यह ट्रेन सुबह 10 बजकर पांच मिनट के बदले दोपहर तीन बजे जंक्शन पर पहुंची. इस कारण कटिहार व न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाले दर्जनों यात्रियों को घंटों जंक्शन पर रुकना पड़ा.
वहीं, नयी दिल्ली से दरभंगा जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंटे, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस तीन घंटे एवं नयी दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. इसके अलावा नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी सवा दो घंटे देर से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची.