Lucknow News: सपा के राष्ट्रीय संयोजक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव रविवार को भाजपा की सदस्य बनने के बाद पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचीं. इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने का कारण बताया. इस अवसर पर रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य भी मौजूद रहीं.
मीडिया से बातचीत के दौरान रायबरेली सदर से विधायक एवं पूर्व कांग्रेस नेता अदिति सिंह ने कहा कि भाजपा में महिलाओं के लिए बहुत योजनाएं हैं. भाजपा में जितना महिलाएं सुरक्षित हैं, उतना किसी भी जगह पर नहीं हैं. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए अपर्णा यादव ने भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं का सम्मान होता है.
उन्होंने यह भी बताया, ‘भारतीय जनता पार्टी ने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मुकाम दिलाया है. यही कारण है कि मैंने भाजपा का दामन थामा है.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को बचाया है. बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में बहुत काम कर रही है. राष्ट्रवाद की भावना को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है.
बता दें कि भाजपा की सदस्य बनने के बाद अपर्णा यादव पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंची थीं. इस अवसर पर उनका स्वागत लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया. मीडिया से बातचीत के बाद वे लोग लखनऊ के हजरतगंज चौराहा स्थित विभिन्न जगहों पर भाजपा का प्रचार करने निकले. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. कांग्रेस की ओर जबसे यूपी की राजनीति में महिला सशक्तिकरण का नारा दिया गया है तबसे सभी दलों ने महिलाओं को प्रमुखता से स्थान देने की होड़ सी लग गई है.