Republic Day Parade 2022: भारत के लिए 26 जनवरी का काफी महत्तव होता है. इस दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न मनाता है. 2022 में भारत 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मनाने जा रहा है. जिसके लिए अब केवल दो दिन का समय बााकि है. जानिए इस साल की गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2022) में क्या होगा खास
1) इस साल सेना के तीनों अंगों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कुल 16 मार्चिंग दस्ते राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों के सामने मार्च पास्ट करेंगे.
गणतंत्र दिवस परेड में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की जांबाज मोटर साइकिल टीम द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. इन प्रदर्शनों में लोटस फॉर्मेशन, बॉर्डर मैन सैल्यूट, फ्लाई राइडिंग, पवन चक्की, होरीजोंटल बार एक्सरसाइज, सिक्स मैन बैलेंस, ऐरो पोजीशन, जैगुआर पोजीशन, शामिल हैं.
इस साल बीएसएफ का ‘सीमा भवानी’ और आईटीबीपी का दस्ता बाइक पर हैरतअंगेज स्टंट करते दिखाई पड़ेंगे. सीमा भवानी बीएसएफ की महिला जवानों का दस्ता है.
आजादी से ठीक एक साल पहले यानी 1946 में नौसेना में विद्रोह हुआ था. आजादी के अमृत महोत्सव की थीम वाली इस झांकी में नौसेना के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को दर्शाने की कोशिश की गई है.
हर साल 26 जनवरी को रायसीना हिल्स से निकलकर राजपथ होते हुए लालकिले तक परेड निकाली जाती है. गणतंत्र दिवस समारोह का समापन ‘बीटिंग रिट्रीट’ सेरेमनी से 29 जनवरी को किया जाता है. गणतंत्र दिवस पर ही राष्ट्रपति शूरवीरों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित करते हैं. गणतंत्र दिवस की संध्या पर राष्ट्रपति पद्म पुरस्कार देते हैं.
गणतंत्र दिवस की परेड हर साल राजपथ पर होती है. क्या आप जानते हैं कि पहली परेड यहां नहीं हुई थी. शुरआत में अलग-अलग जगहों पर परेड कराई जाती थी. साल 1951 में पहली गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन इरविन स्टेडियम (नेशनल स्टेडियम) में किया गया था. साल 1952 में गणतंत्र दिवस परेड ‘किंग्सवे’ पर आयोजित की गई. किंग्सवे को ही अब राजपथ के नाम से जाना जाता है.