न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कोरोना संक्रमण की वजह से देश में लगे पाबंदियों की वजह से अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला लिया है. जी हां…उन्होंने अपनी शादी कैंसिल कर दी है. खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री जेसिंडा ने इसकी घोषणा की.
न्यूजीलैंड में शादी समारोह में शामिल होने ऑकलैंड गए एक ही परिवार के नौ लोगों के कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद नए कोविड-19 प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने रविवार को यह घोषणा की. न्यूजीलैंड में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए रंग आधारित नीति के तहत सोमवार से ‘‘ रेड सेटिंग” प्रभावी होगी जिसके तहत मास्क पहनने की जरूरत और समागम में लोगों की संख्या सीमित करने जैसे उपाय शामिल हैं.
Also Read: Corona Updates: बेकाबू हुआ कोरोना! देश में आज भी 3 लाख से ज्यादा मामले, 525 मौत, चिंता बढ़ी
प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने जोर देकर कहा कि ‘‘लाल का अभिप्राय लॉकडाउन नहीं है”. उन्होंने कहा कि कारोबार खुले रह सकते हैं और लोगों को अपने मित्रों और परिवारवालों के साथ मिलने-जुलने तथा देश में घूमने की स्वतंत्रता होगी. अर्डर्न ने वेलिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि हमारी योजना डेल्टा स्वरूप की तरह शुरुआती दौर में ही ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने की है, जिसमें हम तेजी से जांच करेंगे, संपर्क में आए लोगों का पता लगाएंगे, उन्हें अलग करेंगे ताकि कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार को धीमा किया जा सके.
New Zealand PM Jacinda Ardern cancels her wedding amid new Omicron restrictions: Reuters pic.twitter.com/Zrn1ngHQOW
— ANI (@ANI) January 23, 2022
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड उन कुछ देशों में शामिल हैं, जहां पर कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने महामारी का स्वरूप नहीं लिया है, लेकिन अर्डर्न ने स्वीकार किया कि इस स्वरूप के अधिक संक्रामक होने की वजह से प्रसार को रोकना मुश्किल है. न्यूजीलैंड कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar