24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम नहीं रही है कोरोना की रफ्तार, चतरा में एक्टिव केस 639 के पार, लेकिन लोग बेपरवाह

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अबतक जिले में 1321 संक्रमित मिले हैं, जिसमें 682 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 639 हैं. औसतन हर रोज 55 मरीज मिल रहे हैं और 28 स्वस्थ हो रहे हैं. 16 जनवरी को सबसे अधिक 128 संक्रमित मिले थे. 17 जनवरी को 163 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ नीचे की ओर आता दिख रहा है.

कब कितने मिले मरीज :

जिले में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित मरीज मिलने की शुरुआत 28 दिसंबर से 2021 से हुई. 28 दिसंबर को चार, 29 दिसंबर को जीरो, 30 दिसंबर को छह, 31 जनवरी को सात, एक जनवरी को तीन, दो को चार, तीन को 21, चार को 38, पांच को 52, छह को 42, सात को 95, आठ को 68, नौ को 73, दस को 52, 11 को 111, 12 को 106, 13 को 105, 14 को 80, 15 को 25, 16 को 128, 17 को 100, 18 को 75, 19 को 61 व 20 जनवरी को 65 संक्रमित मिले हैं.

कब कितने मरीज हुए स्वस्थ :

कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने का सिलसिला सात जनवरी से शुरू हुआ. सात जनवरी को चार, आठ को आठ, नौ को सात, 11 को सात, 12 को 13, 13 को 10, 14 को 38, 15 को 49, 16 को 41, 17 को 163, 18 को 125, 19 को 111 व 20 जनवरी को 106 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए.

आम से लेकर खास सभी दिख रहे हैं लापरवाह :

एक ओर जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर लोग लापरवाह दिख रहे हैं. बाजारों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. अधिकतर लोगों के चेहरे में मास्क नहीं दिख रहा है. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 जनवरी तक गाइडलाइन जारी है. इसके बाद भी मेला लग रहा है.

साप्ताहिक हाट में भीड़ लग रही है. रात आठ बजे के बाद भी कई दुकानें खुली रहती हैं. जिला व पुलिस प्रशासन सरकार के निर्देशों को पालन कराने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है, जिसके कारण लोग लापरवाही बरत रहे हैं. मेला व बाजार में लोग बेपरवाह होकर खरीद-बिक्री कर रहे हैं. मंत्री के कार्यक्रम में भी भीड़ लग रही है.

उत्साह के साथ वैक्सीन ले रहे हैं किशोर

15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है. कई जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां किशोर-किशोरियां पहुंच कर उत्साह के साथ वैक्सीन ले रहे हैं. किशोरों का वैक्सीनेशन कार्य तीन जनवरी से शुरू हुआ है. किशोरों के अलावा 18 प्लस व 60 प्लस आयु के लोगों को भी वैक्सीन लगायी जा रही है. पहला व दूसरा डोज दिया जा रहा है. फ्रंट लाइन वर्कर व 60 प्लस आयु जो नौ माह पूर्व दोनों डोज पूरा किये हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगाया जा रहा है.

जिला महामारी पदाधिकारी ने कहा

जिला महामारी पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. नये मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आये उनके परिजन व दोस्तों की भी जांच की जा रही है. कोरोना से डरने नहीं, बल्कि सतर्कता बरतने की अपील की. उन्होंने लोगों से सरकारी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें