23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 40 हजार लोगों की कटेगी बिजली, जानें कौन कौन से लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

झारखंड के ऐसे बिजली बिल के बकायेदार जिनका बकाया 10 हजार से ऊपर का है, उन सभी लोगों का कनेक्शन काट दिया जाएगा. दरअसल जेवीवीएनएल वसूली अभियान तेज कर दिया है. इसके लिए 70 टीमों को जिम्मेदारी दी गयी है.

Electricity Disconnection Rules Jharkhand रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने वसूली अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी की गयी है. जनवरी में निगम ने रांची के सभी छह डिविजन में 82 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है. विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने पिछले महीने हुई 62.67 करोड़ की राजस्व वसूली को असंतोषजनक बताते हुए इस बार 70 टीमों को नये सिरे से राजस्व जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी है.

अकेले खूंटी के लिए तीन करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है. रांची सर्किल में 10 हजार से ऊपर के बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटने की योजना बनायी गयी है. ऐसे बकायेदारों की संख्या लगभग 40 हजार है. इसको लेकर सघन छापेमारी के निर्देश दिये गये हैं. अभियान के दौरान पिछले तीन महीने से जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल की अदायगी नहीं की है, उनका कनेक्शन काटा जायेगा.

  • जनवरी में 82 करोड़ रुपये राजस्व वसूलने का लक्ष्य तय किया गया

  • झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने तेज किया वसूली अभियान

राजस्व वसूली का लक्ष्य

रांची सेंट्रल 11 करोड़

कोकर 17 करोड़

न्यू कैपिटल 09 करोड़

डोरंडा 13 करोड़

रांची पूर्वी 14 करोड़

रांची पश्चिमी 15 करोड़

खूंटी 03 करोड़

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें