UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की संभावित तिथि आ चुकी है. यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 10 दिन बाद परीक्षा होगी. चुनाव के लिए 10 मार्च को मतगणना होगी, और 20 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हो सकती है. ऐसे में अब छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिनके जरिए आप कम समय में स्मार्ट तरीके से तैयारी कर सकते हैं.
-
सबसे पहले एकांत में पढ़ाई की जगह तैयार करें
-
पढ़ाई का सही समय तैयार करें
-
पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं
-
टॉपिक्स को छोटे- छोटे हिस्सों में बांटे
-
जिस विषय की कम तैयारी है उसे लिस्ट में पहले प्राथमिकता दें
-
प्रत्येक विषय में आपको क्या पढ़ना है यह तय कर लें
-
लगातार 40 मिनट पढ़ने के बाद बीच में एक ब्रेक जरूर लें सालभर की तैयारी में खुद को
सालभर की तैयारी के बाद आप खुद को कहां पाते हैं, ये जानना बहुत जरूरी है. इस बचे हुए समय में छात्र-छात्राएं मॉडल पेपर के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पेपर अपलोड कर दिए हैं. छात्र नीचे दिए गए सिंपल स्टेप फॉलो कर आसानी से पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
छात्रों को सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होज पेज पर दाईं और उपलब्ध मॉडल पेपर 2021-22 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपसे आपकी क्लास के बारे में पूछा जाएगा, यहां अपनी क्लास का चयन करें. इसके बाद अलग-अलग सब्जेक्ट की लिस्ट नजर आएगी. अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ की प्रिंट करा लें या कहीं सेव कर लें.