7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने की हार्डकोक इंडस्ट्रीज में छापेमारी, अधिकारी ने दी सांसद को ये आश्वसन

पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी दक्षिणी पंचायत के पिपराटांड़ गांव के समीप चले निषाद हार्डकोक इंडस्ट्रीज में गुरुवार की शाम को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने समर्थकों के साथ मैराथन छापेमारी की.

पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी दक्षिणी पंचायत के पिपराटांड़ गांव के समीप चले निषाद हार्डकोक इंडस्ट्रीज में गुरुवार की शाम को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने समर्थकों के साथ मैराथन छापेमारी की. सांसद के समर्थकों ने कोयला लदे छह ट्रक, दो खाली ट्रक और कोयला से भरी बोरियां लदी एक वैन के टायर की भी हवा खोली.

इसके बाद समर्थकों के साथ सांसद श्री चौधरी फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के बुटनाडीह के समीप अलाव जला कर बैठ गये. उन्होंने डीजीपी, आइजी, डीआइजी, एसपी, डीएसपी को फोन कर कार्रवाई की मांग की. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, आजसू के केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह आदि भी घंटों तक वरीय अधिकारियों के आने का इंतजार करते रहे.

विलंब होता देख सांसद व गोमिया विधायक ने मामले की सूचना राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को दी. इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास व बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान दलबल के साथ वहां पहुंचे. तब करीब छह घंटे सड़क पर बैठने के बाद सांसद व विधायक उठे.

कोयला कहां से निकला, इस बिंदु पर जांच होगी :

डीएमओ डीएमओ गोपाल दास ने कहा कि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की शिकायत के आधार पर हमारी टीम जांच के लिए पहुंची. जांच के दौरान वाहन का ड्राइवर नहीं पाया गया. गाड़ी के कागजात भी बरामद नहीं हुए. ट्रकों में जो कोयला लदा है वो साबित नहीं हो पा रहा है कि कानूनी या गैरकानूनी है.

फैक्ट्री के बारे में जो शिकायत थी उस पर भी हमने जांच की है. फैक्ट्री का लाइसेंस वैध है और इसका लाइसेंस पान बाबू केवट के नाम से है. तमाम जरूरी चीजों के एनओसी देखने के बाद हमने फैक्ट्री को लाइसेंस दिया है. कोयला कहां से निकला अब इस बिंदु पर जांच करेंगे. अगर कोयले की वैधता की जानकारी मिलती है तो ठीक है नहीं तो आगे नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें