बिहार में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को 3009 नये संक्रमित पाये गये. राज्य में संक्रमण दर घटकर दो प्रतिशत से नीचे 1.97 प्रतिशत तक रह गयी है. नये संक्रमितों के मामले में बिहार देश 21वें पायदान पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में 6896 कोरोना मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीज घट कर सिर्फ 22775 रह गये हैं, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 95.66% हो गयी है.
राज्य के अब सात जिलों में ही 100 से अधिक नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. पटना में सबसे अधिक 697, जबकि समस्तीपुर में 222, मधेपुरा में 126, मुजफ्फरपुर में 117, पूर्णिया में 118, वैशाली में 102 और सारण में 101 नये संक्रमित पाये गये. इसके अलावा पश्चिम चंपारण में 97, दरभंगा में 89, मुंगेर में 88, बेगूसराय में 83, भागलपुर व भोजपुर में 77-77, सहरसा में 68, पूर्वी चंपारण में 67, गोपालगंज में 61, औरंगाबाद में 60 नये मरीज मिले हैं.
गया में 58, सीवान व अररिया में 54-54, जमुई में 52, मधुबनी में 51, बक्सर में 48, रोहतास व सीतामढ़ी में 46-46, लखीसराय में 36, कैमूर व कटिहार में 34-34, बांका में 32,अरवल में 29, किशनगंज में 28, नालंदा व सुपौल में 27-27, शिवहर में 22, शेखपुरा में 16, नवादा में 14, जहानाबाद में 13 और खगड़िया में नौ नये संक्रमित पाये गये हैं. दूसरे राज्यों के 29 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कोरोना में हो रहे गिरावट को बनाये रखने की चुनौती है. यह लड़ाई सिर्फ हर व्यक्ति के टीकाकरण कराने, मास्क पहने और गाइड लाइन के पालन करने से ही जीती जा सकती है. राज्य में 99 फीसदी टीकाकरण हो चुका है. जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan