16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति, पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान

India Gate/netaji subhash chandra bose 125th jayanti : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ऐसे वक्त में जब देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे आपसे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट की बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी.

India Gate: आज इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसपर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस (netaji subhash chandra bose 125th jayanti) की ग्रेनाइट की बनी प्रतिमा लगाने का काम किया जाएगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ के साथ विलय किए जाने को लेकर केंद्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ऐसे वक्त में जब देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे आपसे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट की बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि यह उनके प्रति देश के आभार का प्रतीक होगा.


नेताजी सुभाष चंद्र बोस का होलोग्राम प्रतिमा तब तक लगेगा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के पहले आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक उस स्थान पर इंडिया गेट पर उनका एक होलोग्राम प्रतिमा वहां लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस होलोग्राम प्रतिमा का वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण करेंगे.

अमर जवान ज्योति की लौ बुझ नहीं रही

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारत सरकार के सूत्र के हवाले से खबर दी है, सरकार की ओर से कहा गया है कि अमर जवान ज्योति की लौ जो इंडिया गेट पर है,वो बुझ नहीं रही है. इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के ज्वाला में मिला दिया जा रहा है. ये अजीब बात थी कि अमर जवान ज्योति की लौ ने 1971 और अन्य युद्धों में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन उनका कोई भी नाम वहां मौजूद नहीं है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें