21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर के चरथावल में गुजरे कल में रहा ‍BSP का दबदबा, आज कितने बदले हैं सियासी समीकरण?

यहां गन्ना और गेहूं की फसल खास तौर पर उपजाई जाती है. मुजफ्फरनगर में 8 शुगर मिल हैं. जबकि, सैकड़ों की संख्या में पेपर मिल और स्टील प्लांट भी चलाए जा रहे हैं.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में विधानसभा की कुल 6 सीट आती हैं. उसमें एक चरथावल सीट भी है. मुजफ्फरनगर गंगा और यमुना नदियों के बीच बसा हुआ है. यहां की उपजाऊ भूमि के कारण किसान और मजदूर काफी संपन्न हैं. इस इलाके में गन्ना और गेहूं की फसल खास तौर पर उपजाई जाती है. मुजफ्फरनगर में 8 शुगर मिल हैं. जबकि, सैकड़ों की संख्या में पेपर मिल और स्टील प्लांट भी चलाए जा रहे हैं. इस जिले की 70 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है.

2002 से 2012 तक जीते बसपा के प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से एक चरथावल 1952 में अस्तित्व में आया था. 2017 में बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार कश्यप ने जीत दर्ज की. उससे पहले 2002 से 2012 तक लगातार बसपा उम्मीदवार ही चुनाव में जीत दर्ज करते रहे. 2012 से पहले चरथावल सीट आरक्षित थी. 2011 परिसीमन के बाद भौगोलिक परिवर्तन हुआ. इससे सुरक्षित का ठप्पा हटा. यह सामान्य श्रेणी में आ गई.

अब तक चुनाव में कई दलों को मिलती रही जीत

मुजफ्फरनगर के चरथवाल विधानसभा सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुए तो संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के हरीश चंद्रा ने चुनाव जीता था. इस सीट पर जनता पार्टी ने एक बार, भारतीय क्रांति दल, कांग्रेस और जनता दल ने दो-दो बार, बीजेपी और बसपा उम्मीदवारों ने तीन-तीन बार जीत दर्ज की. पिछले चार विधानसभा चुनावों की बात करें तो यहां तीन बार बसपा और पिछले चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

Also Read: UP Chunav 2022: बुढ़ाना विधानसभा सीट पर जाट-मुस्लिमों का रहा दबदबा, किसान आंदोलन का पड़ेगा असर?
इस बार के चुनाव में कौन-कौन मैदान में उतरे?

  • सपना कश्यप- बीजेपी

  • पंकज मलिक- सपा

  • सलमान सईद- बसपा

किस दिन मतदान और किस दिन मतगणना?

  • मतदान- 10 फरवरी

  • मतगणना- 10 मार्च

2017 का चुनाव – पार्टी – रिजल्ट – वोट मिले

  • विजय कुमार कश्यप- भाजपा – विजेता – 82,046

  • मुकेश कुमार चौधरी – सपा – उपविजेता – 58,815

2012 का चुनाव – पार्टी – रिजल्ट – वोट मिले

  • नूर सलीम राणा- बसपा – विजेता – 53,481

  • विजय कुमार – भाजपा – उपविजेता – 40,775

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें