बंबई हाईकोर्ट में आज उस उस वक्त हंगामा मच गया जब एक सांप जज के कमरे में घुस गया. एएनआई न्यूज ने इस बात की पुष्टि की है कि एक सांप जज के कमरे में घुसा था. हालांकि जिस वक्त सांप घुसा था उस वक्त कमरे में जज मौजूद नहीं थे.
जानकारी के अनुसार सांप लगभग पांच फीट लंबा था, हालांकि सांप जहरीला नहीं था. जिस वक्त जज के कमरे में सांप होने की जानकारी मिली उसके बाद तुरंत कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस ने एक एनजीओ सर्पमित्र से संपर्क करके सांप को जज के कमरे से बाहर निकाला.
A snake found in the Bombay High Court judge's chamber. pic.twitter.com/FYlpvVZ62W
— Meenu Thakur (@JournoMeenu) January 21, 2022
कोरोना महामारी की वजह से वर्तमान में बंबई हाई कोर्ट में कामकाज वर्चुअली हो रहा है इसलिए उपस्थिति बहुत कम है. जानकारी के अनुसार इससे पहले नवी मुंबई में एक कोर्ट में जज को सांप ने काट लिया था, लेकिन वह सांप भी जहरीला नहीं था.
Also Read: Vidhansabha Chunav LIVE : गोवा के लोक निर्माण मंत्री ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा