पटना. हाड़ कंपाती ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जम्मू से भी ज्यादा ठंड बिहार में पड़ रही है. गुरुवार को जम्मू का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि गया का न्यूनतम तापमान 4.6, पटना में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया में यह इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. वहीं, पटना का यह न्यूनतम तापमान 2019 के बाद जनवरी में एक बार फिर दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. पटना, गया, सारण, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, दरभंगा, फारबिसगंज, मोतिहारी सहित करीब दर्जन भर जगहों पर गुरुवार को कोल्ड डे घोषित किया गया.
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में ठंड से आंशिक राहत मिल सकती है. दरअसल, पछुआ की जगह दक्षिणी-पूर्वी हवा चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान कुछ बढ़ सकता है. 21 जनवरी को उत्तर-पश्चिम बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.
वहीं, 22 से 24 जनवरी तक को पश्चिमी, मध्य और पूर्वी बिहार में कई स्थानों पर सामान्य से कुछ अधिक बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं ठनका गिरने और ओलावृष्टि की भी आशंका है. आइएमडी के मुताबिक इस मौसमी बदलाव का कारण एक बार फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ और एक विशेष चक्रवाती सिस्टम है. यह चक्रवाती सिस्टम मध्य भारत में सक्रिय है.
Also Read: कोहरे के चपेट में पूरा बिहार, घने धुंध के कारण पटना एयरपोर्ट पर पांच विमान रद्द, देर से उड़ी 12 फ्लाइटें
उल्लेखनीय है कि पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कल से करीब दो डिग्री अधिक रहा. गया का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम, भागलपुर और पूर्णिया में सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया. बिहार में अब भी औसत तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है.
-
जम्मू 8.5
-
गया 4.6
-
पटना 6.6
-
नवादा 6.1
-
हरनौत 6.5
-
औरंगाबाद 5.1
-
बक्सर 7.5
-
जीरादेई 7.5
-
बांका 8.1
-
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)